नन्ही कलम विशेष

Deadly Attack | 2 युवकों पर तलवार से जानलेवा हमला, कलमना में अपराधियों ने मचाया आतंक

[ad_1]

THANE

प्रतीकात्मक तस्वीर

नागपुर. कलमना थाना क्षेत्र में शुक्रवार की रात अपराधियों ने जमकर आतंक मचाया. 2 युवकों पर तलवार से जानलेवा हमला कर बुरी तरह जख्मी कर दिया. हवा में तलवार लहराते हुए बीच-बचाव करने आए नागरिकों को भी काट डालने की धमकी दी और फरार हो गए. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

पकड़े गए आरोपियों में दुर्गानगर, कलमना निवासी आकाश अशोक चौधरी (24), भरतनगर निवासी समीर अकरम शेख (25) और अम्मू उर्फ तबरेज अकरम शेख (23) का समावेश है. फरार साथी की तलाश जारी है. जख्मी युवक भरतनगर निवासी रूपेश चंद्रशेखर राठौड़ (26) और नेताजीनगर निवासी वैभव कापकर (22) बताए गए. रूपेश परिसर में स्थित देसी शराब की भट्ठी में काम करता है. वहां आरोपियों का जाना-आना था. अक्सर आरोपी रूपेश को धमकाते थे लेकिन वह डरता नहीं था.

शुक्रवार की रात 9.30 बजे के दौरान रूपेश काम से घर लौट रहा था. प्रगति बौद्ध विहार के पास आरोपियों ने उसका रास्ता रोका. तुझे आज कल बहुत घमंड हो गया है, कहकर जबरदस्ती विवाद करने लगे. उस समय रूपेश के भाई चेतन ने बीच-बचाव कर झगड़ा शांत करा दिया. 10 से 15 मिनट बाद आरोपी दोबारा परिसर में दाखिल हुए.

जान से मारने के इरादे से तलवार से रूपेश पर हमला कर दिया. जान बचाने के लिए रूपेश ने हाथ से वार रोके और बुरी तरह जख्मी हो गया. तीनों आरोपी उसे घेर कर मार रहे थे. रूपेश का दोस्त वैभव उसे बचाने के लिए गया. आरोपियों ने वैभव पर भी तलवार से वार किया. परिसर के नागरिक जमा हो गए लेकिन जैसे ही लोग पास आए आरोपियों ने तलवार लहराते हुए सभी को काट डालने की धमकी दी और फरार हो गए. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई और दोनों जख्मियों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. 



[ad_2]

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करें । "धन्यवाद"