बिजली के चालू कूलर के अंदर छिपा था 2 दर्जन से अधिक अपराध में लिप्त शातिर आरोपी…..
https://youtu.be/03KaI95kqUI?si=CgMHdM4sUcxFljkt
देवास- जिले की कन्नौद थाना पुलिस ने चोरों के साथ ही चोरी का माल खरीदने वाले कबाड़ियों को गिरफ्तार कर 5 लाख का मश्रुका जप्त किया। इस पूरे मामले में एक शातिर चोर की गिरफ्तारी बड़े अलग अंदाज में देखने को मिली जहा चोरी के शातिर चोर आरोपी को पुलिस उसके घर गिरफ्तार करने पहुंची तो उसके पहले ही वह आरोपी चालू कूलर के अंदर छुप गया।वही गिरफ्तार करने आए पुलिस को पहले तो पूरे घर में कोई नही मिला तो वह जाने लगे लेकिन एक पुलिसकर्मी को घर का कूलर चालू दिखा तो उसे शंका होने पर कूलर के पास जाकर देखा तो उस कूलर के अंदर 2 दर्जन से भी अधिक अपराधो में लिप्त शातिर आरोपी दिखा जो चालू बिजली में अपनी जान जोखिम में डाल कूलर के अंदर छुपकर अंदर बैठा था।पुलिस ने आरोपी को समझाइश देते हुए बाहर निकाला और गिरफ्तार किया।
दरअसल कन्नौद थाना प्रभारी तहजीब काजी ने बताया कि कुसमनिया स्कूल, दुकान, बहिरावद क्षेत्र के गोदाम, नगर कन्नौद में मोटरसाइकिल चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चोरों को पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय के निर्देशन तथा एडिशनल एसपी आकाश भूरिया व एसडीओपी ज्योति उमठ के मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने घेराबंदी कर कुसमनिया के राजेश पिक्चर नर्मदा प्रसाद को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर, रिमांड मांगा गया, रिमांड मिलने के बाद आरोपी राजेश से पूछताछ की गई, पूछताछ में आरोपी ने वारदातों को अंजाम देना कबूल किया। इस आधार पर पुलिस ने खातेगांव के शातिर अपराधी अजय उर्फ कालू पिता केसर सिंह को उसके निवास स्थान राजोर से गिरफ्तार कर मोटरसाइकिल बरामद की, इस चोरी की मोटरसाइकिल से ही चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया करते थे, पुलिस को पूछताछ में जानकारी मिलने पर आरोपी रामविलास पिता कैलाश सतवास रोड निवासी कन्नौद , रूपेश उर्फ चिन्ना पिता नारायण निवासी चंद्रकेशर बांध को गिरफ्तार किया।
मामले में एक शातिर चोर की गिरफ्तारी बड़े अलग अंदाज में देखने को मिली जहा चोरी के शातिर चोर आरोपी को पुलिस उसके घर गिरफ्तार करने पहुंची तो उसके पहले ही वह आरोपी चालू कूलर के अंदर छुप गया।वही गिरफ्तार करने आए पुलिस को पहले तो पूरे घर में कोई नही मिला तो वह जाने लगे लेकिन एक पुलिसकर्मी को घर का कूलर चालू दिखा तो उसे शंका होने पर कूलर के पास जाकर देखा तो उस कूलर के अंदर 2 दर्जन से भी अधिक अपराधो में लिप्त शातिर आरोपी दिखा जो चालू बिजली में अपनी जान जोखिम में डाल कूलर के अंदर छुपकर अंदर बैठा था।पुलिस ने आरोपी को समझाइश देते हुए बाहर निकाला और गिरफ्तार किया।