देवास- इंदौर शहर के वीर बगीचा श्री वीर अलीजा हनुमान मंदिर के पीठाधीश्वर गादीपति श्री पवनानंद जी महाराज आज प्रसिद्ध देव इस्थल माता टेकरी पर मां तुलजा भवानी और मां चामुंडा के दर्शन करने पहुंचे। जहा पहुंचकर माता के दर्शन के बाद भाजपा नेता सुमेर सिंह दरबार व साथियों को आशीर्वाद प्रदान किया।