Jammu and Kashmir | जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में सर्कसकर्मी की हत्या के मामले में जैश के पांच आतंकवादी गिरफ्तार
[ad_1]
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में सर्कस में काम करने वाले एक व्यक्ति की पिछले महीने हुई हत्या के सिलसिले में जैश-ए-मोहम्मद (जैश) के पांच आतंकवादियों को अनंतनाग जिले से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। गौरतलब है कि उधमपुर जिले के रहने वाले दीपक कुमार (27) 29 मई की रात दूध लेने गए थे, उसी दौरान बाइक सवार दो आतंकवादियों ने उनकी नजदीक से गोली मारकर हत्या कर दी, पीड़ित जिले के जंगलात मंडी के एक सर्कस में काम करता था।
अनंतनाग में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए दक्षिण कश्मीर रेंज के पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) रइस मोहम्मद भट ने कहा कि कुमार की हत्या के सिलसिले में जैश के पांच आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है। भट ने कहा, ‘‘घटना के बाद जांच और तलाशी अभियान चलाया जा रहा था। जांच के दौरान हमें कुछ तकनीकी सुराग मिले। इसबीच हमने कुछ संदिग्धों की पहचान करके उनसे पूछताछ की।”
यह भी पढ़ें
उन्होंने कहा कि जांच में दो लोगों.. सेहरान बशीर नदाफ और उबैद नजीर लाइगरू की ओर ईशारा गया। दोनों अनंतनाग जिले के रहने वाले हैं और लापता थे। डीआईजी ने कहा, ‘‘हमने उन्हें पकड़ने के लिए विस्तृत तलाशी अभियान चलाया। तकनीकी और खुफिया सूचनाओं की मदद से हम अंतत: दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफल रहे, जिसके बाद पूरी साजिश सामने आयी।”
उन्होंने बताया कि नदाफ और लाइगरू के अलावा तीन अन्य आतंकवादियों उमेर अमीन ठोकेर, हुजैफ शबीर भट और नासीर फारूक शाह को भी गिरफ्तार किया गया है।
डीआईजी ने बताया कि अभी तक एक एके47 राइफल, एके47 राइफल की एक मैगजीन, एक47 राइफल की 40 गोलियां, दो पिस्तौल, पिस्तौल के दो मैगजीन, पिस्तौल की साल गोलियां और इतने ही खोखे, तीन हथगोले, सात मोबाइल फोन और एक स्कूटी बरामद हुअ है। अभी कार्रवाई जारी है। भट ने कहा कि आतंकवादियों का यह समूह कुछ समय से दक्षिण कश्मीर में सक्रिय था। उन्होंने कहा, ‘‘हमें और गिरफ्तारियों और खुलासो की आशा है। यह हाईब्रिड आतंकवादी मॉड्यूल का उदाहरण है।”
[ad_2]
Source link