देवास

स्मार्ट मीटर को लेकर भ्रांति MPEB अधिकारी ने की दूर…सन्तुष्ट उपभोक्ताओं ने स्मार्ट मीटर हेतु दी सहमति….

दिनांक 13/01/2026 को बीरखेड़ी में स्थानीय उपभोक्ताओं द्वारा स्मार्ट मीटर लगाने से मना किया गया एवं स्टाफ के साथ अभद्र व्योहार की गया था।जिसके उपरांत सिविल लाइन जोन के प्रभारी विद्या चरण तिवारी द्वारा मौके पर उपस्थित होकर उपभोक्ताओं को समझाइश दी गई कि स्मार्ट मीटर हर उपभोक्ता को लगाना आवश्यक है एवं कोई भी भोक्ता स्मार्ट मीटर लगाने से माना नहीं कर सकता यदि आपके द्वारा मीटर नहीं लगाया जाएगा तो आपका कनेक्शन विच्छेदित किया जाएगा एवं शासकीय कार्य के बाधा का प्रकरण भी दर्ज किया जाएगा ।यह शासन की योजना है ।इसके उपरांत सहायक यंत्री द्वारा यह भ्रांति भी दूर की गई की स्मार्ट मीटर 2028 तक नहीं लगेंगे एवं मीटर लगवाना या ना लगवाना उपभोक्ता के मर्जी पर निर्भर करता है उनके द्वारा बताया गया की मीटर लगाना अनिवार्य है एवं उपभोक्ताओं की मर्जी की आवश्यकता नहीं है और साथ ही साथ 2028 तक मीटर लगाने की डेडलाइन बढ़ी है ना कि मीटर लगाने पर रोक लगाई गई है। इसके अतिरिक्त उनके द्वारा स्मार्ट मीटर के फायदे भी उपभोक्ताओं का बताए गए की आपकी प्रतिमाह सही रीडिंग ऑनलाइन आ जाएगी। आपको सब्सिडी का लाभ प्राप्त होगा एवं यदि आप सोलर पैनल लगवाते हैं तो भी इसी मीटर से उसका उपयोग किया जा सकता है ।उपभोक्ताओं की स्मार्ट मीटर के तेज चलने की शिकायत के संबंध में बताया गया कि जिनको भी शंका है उनका स्मार्ट मीटर के बगल में पुराना मीटर भी लगा दिया जाएगा एवं उपभोक्ता स्वयं देख सकता है कि दोनों मीटर बराबर रेडी बनाते हैं यदि स्मार्ट मीटर एक रीडिंग भी ज्यादा बनता है उन्हें तत्काल बदल जाएगा। इसके उपरांत सभी उपभोक्ताओं ने सहर्ष अपने परिसर पर स्मार्ट मीटर लगवाएं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करें । "धन्यवाद"