PM Modi Egypt Visit | मिस्र की दो दिवसीय यात्रा के लिए काहिरा पहुंचे PM मोदी, प्रधानमंत्री मुस्तफा मैडबौली किया स्वागत; दिया गार्ड ऑफ ऑनर
[ad_1]
काहिरा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मिस्र की दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर काहिरा पहुंच गए हैं। मिस्र के प्रधानमंत्री मुस्तफा मैडबौली ने हवाई अड्डे पर PM मोदी का भव्य स्वागत किया। इस दौरान उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया। प्रधानमंत्री मोदी मिस्र के दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर है। इस दौरान मिस्र के प्रधानमंत्री के साथ गोलमेज बैठक करेंगे और राष्ट्रपति अल-सिसी से भी मुलाकात करेंगे।
मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी की भारत यात्रा की तस्वीरें काहिरा के होटल में प्रदर्शित की गईं। पीएम मोदी के यहां पहुंचने पर उनका स्वागत करने के लिए भारतीय समुदाय के कई सदस्य भी होटल में मौजूद हैं। वहीं, भारत के स्वतंत्रता संग्राम में महात्मा गांधी की भूमिका पर मिस्र के कवि अहमद शॉकी की कविता “गांधी” काहिरा के होटल में प्रदर्शित की गई।
#WATCH | PM Modi inspects Guard of Honour on his arrival at Cairo
In a special honour, the Egyptian PM received the PM at the airport pic.twitter.com/Le8CRB8CJq
— ANI (@ANI) June 24, 2023
[ad_2]
Source link