Kejriwal Attacks PM Modi | ‘भगवान महंगाई नहीं कर रहा… मोदी सरकार ने सरकारी खजाने की लूट मचा रखी है’, केजरीवाल का पीएम मोदी पर हमला
[ad_1]
भोपाल: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) शनिवार (1 जुलाई) को मध्य प्रदेश के ग्वालियर (Gwalior) में एक जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा, “जब मैं यहां आ रहा था तो किसी ने पूछा उसी मध्य प्रदेश जा रहे हो जहां व्यापम घोटाला हुआ था। मध्य प्रदेश के लोग ईमानदार और देशभक्त हैं, लेकिन देशभर में चर्चा होती है तो लोग कहते हैं कि वही मध्य प्रदेश है जहां व्यापम घोटाला हुआ था। दिल्ली को भी कांग्रेस के समय में सीडब्ल्यूजी और 2G घोटाले वाली दिल्ली कहते थे। आज लोग कहते हैं दिल्ली जहां अच्छे स्कूल हैं, मोहल्ला क्लीनिक हैं, जहां बिजली 24 घंटे आती है।”
महंगाई को लेकर बीजेपी और पीएम मोदी पर तंज
अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा, “भगवान महंगाई नहीं कर रहा, इतनी महंगाई इसलिए हुई, क्योंकि उन्होंने सरकारी खजाने की लूट मचा रखी है। पीएम मोदी ने अपने दोस्तों का लोन माफ कर दिया। खुली लूट चल रही है और पैसा आप पर टैक्स लगाकर आ रहा है। आटा-चावल, पनीर, दूध, छाछ सब पर टैक्स लगा दिया। इतना खून तो अंग्रेजों ने भी नहीं चूसा। मोदी ने पहली बार खाने-पीने की चीजों पर टैक्स लगाया है। आज एमपी में 108 रुपये पेट्रोल है और 57 रुपए के अलावा उसमें पूरा टैक्स है। इन्होंने 11 लाख करोड़ लूटा दिए माफ कर दिए तो कितना पैसा बनाया होगा। बेईमानी करें मोदी जी और जेल भेजें मनीष सिसोदिया को।”
अरविंद केजरीवाल जी ने Madhya Pradesh में सुनाई ‘चौथी पास राजा’ की VIRAL कहानी 🔥
MP के लोगों को भी समझ आ गया कि अनपढ़ राजा देश के लिए कितना हानिकारक है।#MPmaangeKejriwal pic.twitter.com/bsA5OheA9k
— AAP (@AamAadmiParty) July 1, 2023
दिल्ली के सीएम ने कहा, “मध्य प्रदेश में बिजली महंगी है, दिल्ली में बिजली मुफ़्त है। पंजाब में भी अब बिजली बिल जीरो आने लगा है। मध्य प्रदेश में आठ-दस घंटे के पावर कट लगता है। मैंने फ्री बिजली की घोषणा की तो प्रधानमंत्री नाराज हो गए बोलने लगे कि फ्री की रेवड़ी बांट रहा है। क्या तकलीफ है आपको। मैंने दिल्ली वालों के हाथ में सात फ्री रेवड़ी रख दी। फ्री बिजली, शानदार स्कूल, सबका मुफ़्त इलाज, मुफ़्त पानी, महिलाओं के लिए मुफ़्त सफ़र, बुजुर्गों के लिए मुफ़्त तीर्थ यात्रा, नौकरियों का इंतजाम कर रहा हूं। आपको यह सात रेवड़ियां चाहिए या नहीं। मैं मोदीजी से कहना चाहता हूं कि इतनी महंगाई कर रखी है आपने अगर मैंने लोगों के चेहरे पर थोड़ी मुस्कान ला दी तो क्या कर दिया।”
नोटबंदी को लेकर PM मोदी पर हमला
ग्वालियर में बोलते हुए अरविन्द केजरीवाल ने आगे कहा कि अगर केंद्र में पढ़ी-लिखी सरकार होती तो किसी हालत में नोटबंदी नहीं करती। उन्होंने प्रधानमंत्री के इंटरव्यू और भाषण का जिक्र करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने एक बार कहा था कि गांव के स्कूल में पढ़ा हूं। क्या 21वीं सदी के भारत के प्रधानमंत्री को पढ़ा लिखा होना चाहिए या नहीं।
ग्वालियर के लोगों को केजरीवाल ने एक कहानी सुनाते हुए कहा, “एक चौथी पास राजा के दोस्तों ने ऐसी लूट मार मचाई कि महंगाई, बेरोजगारी फैल गई, बलात्कार होने लगे। आसमान में देवता इकट्ठे हुए शिवजी के पास गए और बोले पृथ्वी पर अन्याय हो रहा है कुछ करो। शिवजी ने हर आदमी में ऐसी भावना डाली की चुनाव में लोगों ने दूसरा बटन दबाया और राजा चुनाव हार गया। आज कल मैंने सुना है कि वो राजा उसी स्टेशन पर जाकर चाय बेच रहा है।”
[ad_2]
Source link