16 वर्ष की अपहृत बालिका को 02 घण्टे में किया बरामद आरोपी गिरफ्तार -थाना सतवास सफलता …..
देवास – दिनांक को थाना पर एक मौखिक सूचना प्राप्त हुई थी कि श्री जी एकेडमी स्कूल से 01 बालिका को एक अल्टो कार से आये व्यक्तियों के द्वारा अपहृत कर ले जाया गया हैं सूचना प्राप्त होते ही पुलिस टीम के द्वारा अपराधियों कि नाके बंदी कि गयी पुलिस सतर्कता से आरोपी द्वारा अपहृत बालिका शगुफ्ता को आरोपियों द्वारा बैंक ऑफ इंडिया के सामने छोड़ दिया गया ओर आरोपी फरार हो गये जिनका पीछा कर बधावा रोड़ काटाफोड़ में नर्मदा रेस्टोरेंट के पास से आरोपी सूरज जोनवाल पिता मोहन जोनवाल एवं उनके सहयोगी आरोपी अर्जुन पिता ब्रजमोहन मीणा व विकास पिता नर्मदाप्रसाद को गिरफ्तार किया घटना में प्रयुक्त अल्टो कार क्रमांक MP 09 ZN 3464 को भी बरामद किया गया प्रकरण क्र. 495/2024 धारा 137(2), 87, 61(2), 351(3), 3(5) बी.एन.एस. का पंजीबद्ध भी किया गया एवं आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया हैं। पुलिस सतर्कता से साम्प्रदायिक उन्माद को भी खत्म किया गया। उक्त कार्य में निरी. आशीष राजपूत, सउनि सिद्धनाथ सिंह बैस, प्र.आर. 63 रवि राव जाधव, आर. 583 सूरज चौहान, आर. 879 राजेन्द्र सिंह राजपूत, आर. 1051 अनिल भाभर की सराहनिय भूमिका रही हैं।