Mirzapur 3 | ‘मिर्जापुर 3’ की जोरदार तैयारियों में जुटे हैं विजय वर्मा, तस्वीर शेयर कर दिए ये हिंट
[ad_1]
मुंबई : एक्टर विजय वर्मा (Vijay Varma) इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ से लेकर प्रोफेशनल लाइफ तक को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। एक्टर ने बैक टू बैक दो ओटीटी प्रोजेक्ट ‘दहाड़’ (Dahaad) और ‘लस्ट स्टोरीज 2’ (Lust Stories 2) को लेकर काफी वाहवाहियां लूटी है। वहीं अब एक्टर ने अपने फैंस के साथ अपनी अपकमिंग वेब सीरीज ‘मिर्जापुर 3’ (Mirzapur 3) को लेकर बड़ा अपडेट शेयर किया है।
जिसे सुनकर उनके फैंस के खुशी का ठिकाना नहीं है और आखिर हो भी क्यों वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ ने दर्शकों के दिलों में अपनी एक अलग छाप छोड़ी है। यही कारण है कि ये वेब सीरीज सुपरहिट साबित हुई है। वहीं अब दर्शक ‘मिर्जापुर 3’ को देखने के लिए बेहद एक्साइटेड हैं। विजय वर्मा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है।
यह भी पढ़ें
जिसमें वो डबिंग स्टूडियो में मॉनिटर के सामने खड़े नजर आ रहे हैं। विजय वर्मा ने तस्वीर पर लिखा, “डबिंग किए हैं, तैयार रहिए, एमएस 3।” जिसका सीधा मतलब है कि एक्टर फिल्म के डबिंग के काम में जोरों शोरों से लगे हुए हैं। उनका ये पोस्ट देखकर फैंस के एक्साइटेड का लेवल और भी ज्यादा बढ़ गया है। बता दें कि ‘मिर्जापुर 3’ में विजय वर्मा के अलावा पंकज त्रिपाठी, दिव्येंदु शर्मा, विक्रांत मैसी, अली फजल, राजेश तैलंग, रसिका दुग्गल, हर्षिता शेखर गौंड, श्वेता त्रिपाठी, अंजुम शर्मा, शीबा चड्ढा, अमित सियाल और मनु ऋषि चड्ढा जैसे स्टार्स नजर आएंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘मिर्जापुर 3’ अगस्त और सितंबर के बीच में अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो सकता है। हालांकि, मेकर्स की तरफ से इस पर अभी तक कोई अपडेट सामने नहीं आया है और ना ही अभी तक अमेजन प्राइम वीडियो ने इसकी ऑफिसियल पुष्टि की है। बात करें विजय वर्मा के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की तो एक्टर के पाइपलाइन में ‘मिर्जापुर 3’ के अलावा ‘डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स’ और ‘मर्डर मुबारक’ भी शामिल है।
[ad_2]
Source link