पूर्व कांग्रेसी पार्षद के ऑफिस परिसर के पीछे पुलिस ने पकड़ा जुआ….पुलिस ने पूर्व कांग्रेसी पार्षद आबिद खान को भी बनाया आरोपी….
देवास-शहरी कोतवाली थाना पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में जुआरियों पर बड़ी कार्रवाई की । टीम ने जुए के अड्डे पर दबिश देकर 23 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। खास बात है कि किसी को भी कार्रवाई की भनक न लगे। इसलिए पुलिस की टीम मैजिक के जरिए जुए के अड्डे तक पहुंची। कार्रवाई को अंजाम देने के लिए एक टीम तैयार की गई थी।
रविवार रात को कोतवाली पुलिस ने उज्जैन रोड स्थित आनंद नगर में जुए के अड्डे पर दबिश दी। पुलिस ने मौके से 23 आरोपितों को गिरफ्तार किया। साथ ही 40 हजार रुपये जप्त भी किए गए। कोतवाली टीआई दीपक यादव ने बताया कि मुखबिर से शाम को सूचना मिली थी। तत्काल टीम को बुलाया। टीमें तैयार की गई। टीम के कई सदस्यों को नहीं बताया था कि कहां जाना है। इस बार हमने कार्रवाई में मैजिक वाहन का सहारा लिया ताकि आरोपितों व अन्य लोगों को किसी तरह की भनक न लगे। मौके पर पहुंचकर दबिश दी तो हड़कंप मच गया। मौके से 23 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। इसमें मुख्य आरोपित सादिक भचान है। जो कि इसको संचालित करता था। सभी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।