जिले के भोरासा नगर में आए दिन होता लगता हैं जाम…
देवास -जिले के भोरासा नगर में आए दिन जाम बना रहता है भोरासा नगर का मात्र सिर्फ एक बाजार है उसमें भी बैंकों का पार्किंग नहीं होने के कारण आम नागरिक होते रहते हैं परेशान दोनों बैंक मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक एवं स्टेट बैंक बैंकों के दोनों गार्ड बैंक के अंदर कुर्सी पर बैठे रहते हैं उनके यहां पर आए कस्टम मरो की बाइक यहां वहां व्यवस्थित नहीं खड़ी की जाती है जिससे आए दिन बाजार में जाम बना रहता है जिसमें आम नागरिकों को काफी दिक्कत एवं परेशानी और विवाद होता रहता है इस कारण आसपास के व्यापारी भी बहुत परेशान है आज एक एंबुलेंस नेत्र रोग की 15 20 मिनट परेशान होती रही जब जाकर ट्रैफिक व्यवस्थित हुआ आए दिन टोल टैक्स के कारण भी भरोसा नगर में प्रवेश कर बड़े वाहनों का आना-जाना बना रहता है इस संबंध में प्रशासन को अवगत कराया गया पर ध्यान देने वाला कोई नहीं व्यक्तिगत एवं अखबार के माध्यम से अवगत कराया गया था टोल टैक्स के कारण डंपर बड़े वाहन का आना-जाना बना रहता है जिससे बड़ी दुर्घटना का इंतजार किया जा रहा है क्या बड़े वाहनों के कारण अभी कुछ समय पहले बड़े वहां से एक्सीडेंट होने के कारण एक व्यक्ति की मृत्यु हो चुकी है।