देवास
हाटपीपल्या माइक्रो उद्वहन सिंचाई परियोजना को लेकर देवास विधायक गायत्री राजे पवार ने कांग्रेस पर किया पलटवार-
देवास-
कांग्रेस झूठा श्रेय लेकर आरोप लगा रही-विधायक गायत्री राजे पंवार
सरकार भाजपा की,विधायक भाजपा के,मांग हमारी। कांग्रेस इसमें कहा आ गई…
कहा- मेरे प्रयासों से यह परियोजना हाटपीपल्या से देवास आई। देवास के 74 गाँव जुड़वाए। इसके लिए मेरे द्वारा पत्र व्यवहार किये गए,ध्यानाकर्षण के माध्यम से परियोजना का लाभ देवास को दिलाया। और अब परियोजना की राशि और भी गाँव जुड़ने से 1000 करोड़ ₹ बढ़ाई गई है।
साथ ही कहा- कांग्रेसियों की आदत है काम कुछ करना नहीं है, झूठ बोलने से डरते तक नहीं और झूठ को जोर-जोर से बोलते…