बकाया करदाताओ के विरूद्ध होगी कुर्की की कार्यवाही….
देवास। नगर निगम आयुक्त रजनीश कसेरा ने निगम राजस्व अधिकारी प्रवीण पाठक एवं प्रदीप शास्त्री के साथ संपत्तिकर एवं जलकर के बकायादारों से राजस्व वसुली को लेकर चर्चा की, चर्चा के दौरान दोनो राजस्व अधिकारियो को बकाया करो की वसुली के लिए कुर्की की कार्यवाही प्रस्तावित करने के निर्देश दिये साथ ही दो दिवस मे करदाताओ को अपने निगम संबंधि करों का भुगतान किये जाने हेतु करदाताओ के घरो एवं प्रतिष्ठानो पर बकाया एवं चालु वित्तीय वर्ष के बील तामिल दी गई समय सीमा मे करने के निर्देश दिये गये। निगम सीमा क्षेत्र के संपत्तिकर, जलकर, निगम स्वामित्व की दुकान किराया, कचरा संग्रहण शुल्क की बकाया राशि जमा कराये जाने हेतु करदाताओ को उनके प्रतिष्ठानो व निवासो पर वार्ड प्रभारियो द्वारा बील तामिल किये जा रहे हैं। ऐसे करदाता जिन्होनें अपने बकाया करो की राशि जमा नही की है उन्हें कुर्की की कार्यवाही के शक्ति पत्र भी दिये जा रहे हैं। आयुक्त ने वार्ड प्रभारियो को दिये गये लक्ष्यानुरूप वसुली करने के सख्त निर्देश दिये साथ ही कचरा संग्रहण शुल्क की वसुली को लेकर प्रत्येक वार्ड प्रभारी को रूपये 1 हजार प्रतिदिन कचरा संग्रहण शुल्क वसुल किये जाने के भी निर्देश दिये।