मध्यप्रदेश
लहसुन से भरे वाहन को डकैती डाल कर लूटने वाले 11 हथियार बंद बदमाश गिरफ्तार…..
बड़वानी – इन्दौर से महाराष्ट्र जाते समय लहसुन से भरी पिकअप को बिजासन घाट में डकैती डाल कर लूटने वाले अंतरराज्यीय 11 बदमाशों के हथियार बंद गिरोह को सेंधवा ग्रामीण पुलिस के द्वारा घटना के महज 12 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार, बता दे कि देर रात हाईवे पर बीजासन घाट में हुई सनसनी खेज घटना पर बड़वानी पुलिस की त्वरित कार्रवाई।