देवास पुलिस द्वारा पिछले दिनों एक विशेष अभियान चलाकर ड्रिंक एंड ड्राइव के 185 से अधिक लोगो पर चालानी कार्यवाही कर सड़क दुर्घटनाओं को रोकने का प्रयास किया गया…..
देवास-देश में आए दिन ड्रिंक एंड ड्राइव के बाद हिट एंड रन के कारण सड़क दुर्घटनाओं का जन्म होता है और शराब पीकर वाहन चलाने वाले के साथ साथ चल रहे अन्य वाहनों सहित सड़क किनारे चलने वाले और सोने वाले लोगो को एक बड़ा खतरा बना रहता है और सड़क दुर्घटनाओं के चलते जान पर भी बन ही आती है।इस को ध्यान में रखते हुए देवास पुलिस द्वारा पिछले दिनों एक विशेष अभियान चलाकर 185 से अधिक लोगो पर चालानी कार्यवाही कर सड़क दुर्घटनाओं को रोकने का प्रयास किया गया। देवास एसपी संपत उपाध्याय ने बताया की हमारे द्वारा ड्रिंक एंड ड्राइव करने वाले इन लोगो को समझाइश भी दी गई कि शराब पीकर वाहन चलाना स्वय के लिए खतरा तो है ही साथ ही कई सड़क दुर्घटनाओं को निमंत्रण भी देता है।शराब पीकर वाहन चलाने के कारण सड़क पर चल रहे अन्य वाहनों के साथ साथ सड़क पर चलने और सोने वालों के लिए भी असुरक्षित होते है।आपको बता दे ड्रिंक एंड ड्राइव के बाद शुरू होती हिट एंड रन जैसी सड़क दुर्घटनाएं जो अकारण मौत के ग्राफ को बढ़ाती है।ड्रिंक एंड ड्राइव और हिट एंड रन के चलते देशभर में पिछले कुछ वर्षो में सड़क दुर्घटनाओं में भी काफी इजाफा हुआ है जो चिंता जनक है,वही दूसरी और देवास पुलिस द्वारा ड्रिंक एंड ड्राइव के लिए विशेष अभियान चलाकर कुछ हद तक इस पर काबू पाने का एक सराहनीय प्रयास किया गया।