स्वीप गतिविधि अंतर्गत मैराथन दौड होगी मंगलवार को आयोजित – आयुक्त नगर निगम देवास
देवास – स्वीप गतिविधि मे मतदाता जागरूकता अभियान के तहत ”चुनाव का पर्व देश का गर्व” अन्तर्गत दिनांक 30 अप्रैल मंगलवार को सुबह 7.30 बजे स्थानिय सयाजी द्वार से मैराथन दौड (रन फॉर डेमोक्रेसी) का आयोजन किया जा रहा है। मैराथन दौड शहर के एमजी रोड एवं प्रमुख चौराहों से निकाली जावेगी जिसका समापन जवाहर चौक पर होगा। आयुक्त रजनीश कसेरा ने बताया कि मैराथन दौड (रन फॉर डेमोक्रेसी) का आयोजन जिला प्रशासन एवं नगर निगम द्वारा किया जा रहा है। आयुक्त के निर्देशन मे निगम उपायुक्त देवबाला पिपलोनिया एवं सहायक यंत्री व नोडल इंदुप्रभा भारती एवं निगम के अधिकारी व कर्मचारियों एवं शैक्षणिक संस्थाओं के छात्र छात्राओं एवं अन्य संस्थाओं के साथ मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने हेतु मैराथन दौड निकाली जा रही है। आयुक्त ने सभी सामाजिक संस्थाओं, शैक्षणिक संस्थाओं, व्यापारी प्रकोष्ठ एवं गणमान्य नागरिकों से अपील की है कि वे मतदाता जागरूकता अभियान अन्तर्गत निकाली जा रही मैराथन दौड मे मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अधिक से अधिक संख्या मे भाग लेकर इस अभियान को सफल बनावें।