देवास
लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत आज दिनांक 13 मई को मतदान होने जा रहा है…..
देवास -मतदान के लिए सभी मतदान केन्द्रों पर मांकपोल प्रातः 5:30 बजे किया गया जिसकी जानकारी प्राप्त की l नियत समय पर माकपोल मतदान केन्द्रों पर हुआ साथ ही कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋषव गुप्ता एवम आयुक्त रजनीश कसेरा के निर्देशन में कम्युनिकेशन टीम द्वारा मांकपोल की जानकारी ली गई साथ ही 7:00 बजे रिपोर्ट भी प्रेषित की गईl आयुक्त रजनीश कसेरा ने कम्युनिकेशन गठित टीम को दिशा निर्देश जारी करें l