जल संचय अभियान के लिए वार्डो मे हुई कार्यशाला अयोजित……

देवास। अमृत संचय अभियान के अन्तर्गत 4 वार्डो मे रूफ वाटर हार्वेस्टिंग तकनिक तथा रिचार्ज पिट तकनिक लगाये जाने हेतु गुरूवार 27 जून को नगर निगम द्वारा जनजागरूकता अभियान चलाये जाने के कार्यक्रम के अन्तर्गत विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार के मार्गदर्शन मे विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, सभापति रवि जैन के द्वारा निगम लोक निर्माण समिती अध्यक्ष गणेश पटेल, वार्ड पार्षदों बाली घोसी, महेश फुलेरी, पार्षद प्रतिनिधि बाबु यादव, नितीन आहूजा, के साथ जन जागरूकता अभियान प्रारंभ किया गया। जिसके अन्तर्गत वार्ड क्रमांक वार्ड 33 विश्रामबाग शिव मंदिर गार्डन, वार्ड 38 विजया रोड, वार्ड 39 सरदार पटेल मार्ग विजयवर्गीय धर्मशाला, वार्ड 15 अमोना शासकीय माध्यामिक विद्यालय मे वार्डवासियों को रूफ वाटर हार्वेस्टिंग तकनिक तथा रिचार्ज पिट लगाने हेतु प्रेरित किये जाने हेतु कार्यशाला अयोजित की गई। इन अवसरो पर विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि श्री अग्रवाल ने वार्ड वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि अमृत संचय अभियान अन्तर्गत बारिश के दौरान अपने घर की छत का पानी बोरवेल के माध्यम से जमीन मे उतारने के लिए रूफ वाटर हार्वेस्टिंग तकनिक लगाने से बोरवेल का जल स्तर बढेगा। श्री अग्रवाल ने यह भी बताया कि रूफ वाटर हार्वेस्टिंग तकनिक जिस वार्ड मे सबसे अधिक पानी संचय के लिए लगाई जायेगी उस वार्ड मे 25 लाख की राशि विधायक निधि विकास कार्य के लिए दी जावेगी। सभापति ने कहा कि सभी वार्डो के रहवासी जिनके घर पर बोरवेल है उनको रूफ वाटर हार्वेस्टिंग तकनिक लगाकर तथा जिन रहवासियों के घर पर बोरवेल नही है उन्हें 4 बाय 4 का सॉकपिट तैयार कर बारिश के पानी का संचय करना होगा जिससे हम पानी को बचा सकते है। सभापति ने यह भी बताया कि आने वाले वर्ष 2035 तक जमीन मे पीने के पानी का जल स्तर एकदम कम हो जायेगा। हम पानी संचय की इस मुहिम को अपनाकर छत का पानी जमीन मे उतारकर अपना भविष्य बचा सकते हैं। इन अवसरो पर रूफ वाटर हार्वेस्टिंग की टीम के मोहन वर्मा, साफीया कुरैशी, गंगासिह सोलंकी, हिमान्शु कुमावत, हिना राठौर, पार्षद बाली घोसी, महेश फुलेरी, पार्षद प्रतिनिधि बाबु यादव, नितीन आहूजा, महेश सोनी आदि ने भी संबोधित किया। कार्यक्रमों मे मांगीलाल विजयवर्गीय, शोभा नायक एवं निगम अधिकारी व कर्मचारी सहित बडी संख्या मे वार्डवासी उपस्थित रहे।




