नक्सल अभियान में अदम्य साहस प्रदर्शित करने पर पुलिस अधीक्षक बड़वानी पुनीत गेहलोद प्राप्त “वीरता पदक..अब देवास SP की कमान संभालेंगे….

2017 बैच के IPS पुनीत गहलोद
नक्सल अभियान में अदम्य साहस प्रदर्शित करने पर पुलिस अधीक्षक बड़वानी श्री पुनीत गेहलोद को प्राप्त हुआ “वीरता पदक”
बालाघाट में नक्सल उन्मूलन हेतु गठित मध्य प्रदेश पुलिस की विशेष इकाई “हॉक फ़ोर्स”के कमांडेंट के रूप में अपनी पदस्थापना के दौरान नवंबर 2022 में हुवे एनकाउंटर में मार गिराए थे 49 लाख के इनामी दो नक्सली , एनकाउंटर में बरामद की थी AK-47 राइफल ।
स्वतंत्रता दिवस 2024 के एक दिवस पूर्व ग्रह मंत्रालय , भारत सरकार द्वारा कार्य-क्षेत्र में अदम्य साहस और वीरता का प्रदर्शन करने वाले पुलिस कर्मचारियों/अधिकारियों को “राष्ट्रपति वीरता पदक” प्रदान किए जाने संबंधी उद्घोषणा जारी की । उक्त उद्घोषणा में पुलिस अधीक्षक बड़वानी श्री पुनीत गेहलोद (भापुसे) को बालाघाट में अपनी पदस्थापना के दौरान अदम्य साहस प्रदर्शित करने पर “वीरता पदक” से सम्मानित किया गया है ।
पुनीत गेहलोद जी को बहुत बहुत बधाई हम आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं,अब SP गहलोद देवास की कमान संभालेंगे.




