राजनीति
मनिका विधानसभा में शक्तिकेंद्र संयोजक और प्रत्येक बूथ से दो मातृशक्ति के एकत्रीकरण में उपस्थित रहकर अपने विचार सांझा किए – राजेश यादव (पूर्व प्राधिकरण अध्यक्ष देवास)
झारखंड विधानसभा चुनाव में मनिका विधानसभा के छिपादोहर मंडल में शक्तिकेंद्र संयोजक और प्रत्येक बूथ से दो मातृशक्ति के एकत्रीकरण में उपस्थित रहकर अपने विचार सांझा किए तथा कार्यकर्ताओं बंधू/भगिनियों से आग्रह किया कि वे क्षेत्र के प्रत्येक घर तक पहुंचकर मतदाताओं से संपर्क कर झारखंड प्रदेश के सर्वांगीण विकास हेतु BJP INDIA की सरकार बनाने के लिए अपने मत का सदुपयोग करे….नमो नमो(पूर्व प्राधिकरण अध्यक्ष देवास)रोटी बेटी माटी की पुकार…झारखंड में भाजपा सरकार….