राजनीति
केंद्रीय राज्य मंत्री पोखरन साहू के साथ सभाओं में उपस्थित रहकर अपने विचार सांझा किए – राजेश यादव(पूर्व देवास प्राधिकरण अध्यक्ष)
झारखंड_विधानसभा_चुनाव में मनिका विधानसभा के नावागढ़ और पोचरा पंचायत (शक्तिकेंद्र) पर भारत सरकार के केंद्रीय राज्य मंत्री श्री पोखरन जी साहू भाईसाहब के साथ सभाओं में उपस्थित रहकर अपने विचार सांझा किए,इन सभाओं में कई वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं ने BJP INDIA की सदस्यता ग्रहण की,इस अवसर पर लातेहार जिलाध्यक्ष श्री पंकजसिंह जी, लातेहार विधानसभा प्रत्याशी प्रकाश जी, मनिका विधानसभा प्रत्याशी हरिकृष्ण जी सहित वरिष्ठ नेतागण उपस्थित रहे….नमो नमो -राजेश यादव(पूर्व देवास प्राधिकरण अध्यक्ष)