राजनीति
केबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय जी के मार्गदर्शन में नागपुर विधानसभा में प्रत्याशी डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के पक्ष में मतदान हेतु विभिन्न क्षेत्रों में बैठके ली गई -सुमेर सिंह दरबार
मप्र के केबिनेट मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय जी के मार्गदर्शन में नागपुर विधानसभा की 12 सीटों के चुनाव प्रभारी के निर्देश पर भाजपा प्रत्याशी डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस जी के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान कराने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में बैठके ली गई। जिसमें आज नागपुर के प्रभाग क्रमांक 35 के 21 बूथों के साथ ही केंद्रीय मंत्री नितिन जी गडकरी के बचपन के मित्र गिरीश जी चरडे, वरिष्ठ पत्रकार ANI के विनय जी, RSS के वरिष्ठ दत्ता जी देवकर, नागपुर शहर के उद्योगपति व बिल्डर्स संतोष जी गंधेवार, नागपुर के वरिष्ठ नागरिक संघ के नरेश जी बैंस के साथ संवाद किया गया। वही हरियाणा सोनीपत के भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय सचिव अक्षय दहिया भी चुनावी जनसंपर्क में मौजूद थे….!