शिवराज सिंह चौहान के केंद्र में जाते ही लावारिस हुए प्रदेश के माँ नर्मदा नदी के सैकड़ों घाट…..
भोपाल -प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के केंद्र में जाते ही प्रदेश के सैकड़ों माँ नर्मदा नदी के घाटों पर मिट्टी धंसना,साफ सफाई,लाइट,मर्यादा कक्ष व अन्य व्यवस्थाएं में जिम्मेदारों द्वारा लापरवाही की जा रही है।नर्मदा परिक्रमावासी,घाटों पर स्नान करने आने वाले भक्तों सहित पर्यटकों को भी इन व्यवस्थाओं के कारण काफी समस्याओं का सामान करना पड़ रहा है।होशंगाबाद,नीलकंठ,छीपानेर, तुरनाल,नेमावर,बड़वाह सहित सैकड़ों घाटों पर अव्यवस्थाएं आए दिन देखने कोयल रही है।शिवराज सिंह की बुदनी विधानसभा क्षेत्र के भेरूंदा का नीलकंठ घाट तो काफी दयनीय स्थिति में देखने मिल रहा है।जहां ना तो सफाई की व्यवस्था है ना लाइट की व्यवस्था बारिश को बीते हुए लगभग महीना गुजर गए हैं बावजूद घाट पर अभी भी मिट्टी जमी हुई है।शिवराज सिंह द्वारा अपने कार्यकाल में माँ नर्मदा नदी के घाटों पर व्यवस्थाओं में एक छोटी से भी गलती हो जाती थी तो अधिकारी के अधिकारी सस्पेंड हो जाते थे लेकिन अब मोहन के राज में माँ नर्मदा के घाटों की अव्यवस्थाओं की स्थिति देखने पर मानो माँ के साथ अन्याय सा प्रतीत होता नजर आ रहा।