शराब के नशे में धुत असामाजिक तत्वों ने जैन मुनियों से की मारपीट……

शराब के नशे में धुत असामाजिक तत्वों ने जैन मुनियों से की मारपीट
– पुलिस ने 6 लोगो को किया राउंडअप
–
– घटना को लेकर जैन समाज में आक्रोश
–
– घटना मे 3 जैन मुनि घायल हुए है।
नीमच। मध्यप्रदेश के अंतिम छोर पर बसे नीमच जिले के सिंगोली में तीन जैन मुनियों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा जैन मुनियों के साथ बर्बरता पूर्वक मारपीट की गई है।
दरअसल पुरा घटनाक्रम सिंगोली के ग्राम कछला का है जहा पर बालाजी मंदिर में जैन मुनि रात्रि में विश्राम के लिए ठहरे हुए थे। इसी दौरान कुछ और सामाजिक तत्व जो शराब के नशे में धुत थे। उन्होंने पहले जैन मुनियों के साथ गाली गलौज की और उसके बाद में डंडे से मारपीट की गई। मारपीट में तीन जैन मुनियों के शरीर पर चोट के निशान आए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही देर रात सिंगोली पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जैन मुनियों से जानकारी लेकर मामले में 6 आरोपी को राउंडअप किया गया।
बताया जा रहा है पुलिस ने मारपीट बलवा सहित विभिन्न धाराओं में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वहीं इस घटना के बाद सकल जैन समाज द्वारा सिंगोली बंद का आवाहन किया गया। ओर मोके पर जावद विधायक ओम प्रकाश सकलेचा सहित अधिकारी सिंगोली पहुचे।वही पुलिस ने बताया कि सिंगोली से 3 महाराज श्री सिंगोली के पास कछाला मे बालाजी मंदिर मे रुके थे, जहाँ उनके साथ कुछ असामाजिक तत्वों ने शराब के नशे मे मारपीट की गई। जैन समाज के वरिष्ठ लोगो द्वारा रिपोर्ट की गई। मेरे द्वारा मामले मे अब तक 6 लोगो को राउंड अप कर लिया गया है।




