रात्रि कस्बा गस्त चैकिंग दौरान दो धारदार हथियार चाकु सहित गिरफ्तार ……

जिला देवास में 01 नवम्बर 2024 से सम्पूर्ण जिलें मे “ऑपरेशन हवालत ” की शुरूआत की गई है। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री पुनीत गेहलोद देवास एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री जयवीर सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में व अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सोनकच्छ श्रीमति दीपा माण्डवे के निर्देशन में एवं मुखबिर से सूचना मिली कि अनाज मंडी में एक बडे बाल वाला व्यक्ति है जिसने हाफ बांउ की शर्ट पहनी है और वह एक लोके का चाकु लेकर घुमना बताने की सूचना तस्दीक हेतु से फोर्स रवाना कर उक्त हुलिया के व्यक्ति दिखा जो पुलिस की गाडी को देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकडा ,वं तलासी दौरान अवैध रूप से धारदार हथियार लोहे के चाकु लिऐ मिलने पर गिरफ्तार कर अपरेषन हवालात किया गया है। एवं आरोपी कृत्य धारा 25 आम्र्स एक्ट के तहत पाये से जाने लक्की दायमा पिता हिन्दु सिंह दायमा उम्र 18 साल निवासी मोदी कालोनी सोनकच्छ का होना बताया है और चाकु के संबंध में पूछताछ करते बताया कि अपने साथी दोस्त भुरा उर्फ जीमल पिता सईद शाह उम्र 33 साल निवासी नागझीरी सावेंर से लेना व उसके पास ले जाना जो भुरा उर्फ जीमल की तलास करते उसकी पेन्ट की दाहिनी जेब में एक लोके का तडतडीदार चाकु मिलने पर आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपीगणों के अपराध क्रमांक 245/2025 धारा 25 आम्र्स एक्ट का एवं आरोपी (01) लक्की दायमा पिता हिन्दु सिंह दायमा उम्र 18 साल निवासी मोदी कालोनी सोनकच्छ (02) भुरा उर्फ जीमल पिता सईद शाह उम्र 33 साल निवासी नागझीरी सावेंर को आरोपीगणों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेष गया।
सराहनीय भूमिका –
निरी. अभिनव शुक्ला थाना प्रभारी प्र.आर 462 शान्तिलाल, आर.738 सत्येन्द्र आर. 534 विषाल




