मध्यप्रदेश

“ऑपरेशन प्रहार” के तहत पुलिस चौकी चौबाराधीरा की बड़ी कार्यवाही…..

• अवैध शराब की तस्करी करने वाले को मुखबिर सूचना के आधार पर देवास पुलिस ने दबिश देकर 54 लीटर अवैध देशी प्लेन मदिरा कीमती 24000/- रुपये एवं 01 मोटरसाईकल कींमती 40000/- रुपये कुल 64000/- का मश्रुका जप्त कर 01 आरोपी को किया गिरफ्तार।

संक्षिप्त विवरण:- पुलिस अधीक्षक देवास श्री पुनीत गेहलोद के द्वारा संगठित अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु सम्पूर्ण जिले में “ऑपरेशन प्रहार” प्रारंभ किया गया है जिसके अंतर्गत अवैध शराब संबंधी अपराध में संलिप्त बदमाशों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जा रही है ।
इसी क्रम में दिनांक 30.06.2025 को प्र.आर महेन्द्र राव पुलिस चौकी चौबाराधीरा को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि दिनांक 30.06.25 को ग्राम अमोना-सेकली की तरफ से कच्चे रास्ते से एक व्यक्ति सफेद रंग की शर्ट पहने अपनी HF DELUX मोटर साईकिल से पीछे टाट के थेले व टंकी पर देशी मदिरा शराब प्लेन की पेटीयाँ लेकर कही सप्लाय करने के लिये रायपुर बल्डी की गौशाला की तरफ आ रहा हैं । जिस पर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सोनकच्छ के निर्देशन में चौकी प्रभारी चौबाराधीरा तत्काल मय फोर्स के मुखबिर द्वारा बताये स्थान अमोना -सेकली कच्चा रास्ता गौशाला के सामने पहुंचे जहां पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर आरोपी दीपक पिता अन्तरसिंह छावडी जाति गुर्जर 18 साल निवासी ग्राम सेढु थाना पीपलरावां जिला देवास के कब्जे से मोटर साईकिल पर पीछे टाट के थैले में रखी 04 खाकी रंग के कार्टुन में देशी प्लेन मदिरा शराब एवं मोटर साईकिल की टंकी पर रखी प्लास्टिक की थैली में 02 खाकी रंग के कार्टुन में देशी प्लेन मदिरा शराब प्रत्येक पेटी में 50 क्वाटर कुल 300 क्वार्टर और प्रत्येक क्वार्टर 180 ml का होकर कुल 54 लीटर देशी प्लेन मदिरा शराब पायी गयी, जो किमती करीबन 24000 रुपये तथा टाट को बांधने वाली काले रंग की रस्सी व अवैध शराब तस्करी मे प्रयुक्त वाहन बिना नंबर की प्लेट की HF DELUX काले रंग की जिस पर सिल्वर रंग के पट्टे होकर जिसके चेंसिस क्रमांक MBLHA11ATG4AO9714 एवं इंजन क्रमांक MA11EJG4A09990 कीमती 40000 रुपयें है कुल मश्रुका कीमत करीबन 64000 रुपये को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना पीपलरावां में अपराध क्रमांक 216/25 धारा 34 (2) अबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया जाकर आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
सराहनिय भूमिका :- इस कार्य मे उनि राकेश चौहान चौकी प्रभारी चौबाराधीरा ,प्र.आर 672 महेन्द्र राव , आर 976 विशाल हाडा,आर 1055 जसवीर सिंह ,सैनिक 255 राजेन्द्र सिंह सैनिक 266 करण सिंह की सरहानीय भूमिका रही ।
गिरफ्तार आरोपी का नामः-
01.दीपक पिता अन्तरसिंह छावडी जाति गुर्जर 18 साल निवासी ग्राम सेढु थाना पीपलरावां जिला देवास

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करें । "धन्यवाद"