देवास
सतवास पुलिस सोती रही और 13 दुकानों के ताले तोड़ चोरी…..

देवास -जिले के सतवास के मेला ग्राउंड की 13 दुकानों को चोरो ने अपना निशाना बनाया और माल चोरी करके फरार हो गए।इन अज्ञात चोरो ने क्योसके,2 स्क्रैप,टेलर,कपड़े,2 किराना,1 फ़ोटो स्टूडियो,2 सब्जी की दुकान सहित,डॉक्टर के क्लीनिक को भी अपना निशाना बनाते हुए चोरी कर फरार हो गए,वही अब सतवास पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।




