देवास

विधायक गायत्रीराजे पवार ने संस्था कृपालु के सेवा-कार्य की सराहना की,,,,

देवास। गणेश उत्सव की पावन वेला में पूरा देवास शहर भक्ति और आस्था के रंग में रंगा हुआ है। चामुंडा कॉम्प्लेक्स स्थित संस्था कृपालु परिवार द्वारा आयोजित कृपालु के बप्पा की स्थापना एवं 10 दिवसीय धार्मिक आयोजन भक्तों के लिए दिव्य अनुभूति का माध्यम बन रहा है। तीसरे दिन शुक्रवार को इस भव्य उत्सव में श्रद्धा का अद्भुत समागम हुआ, जब नगर की प्रमुख हस्तियों ने कृपालु के बप्पा की आरती कर पुण्य लाभ प्राप्त किया। आरती में देवास विधायक राजमाता गायत्रीराजे पवार, भाजपा जिला अध्यक्ष रायसिंह सेंधव, महापौर गीता दुर्गेश अग्रवाल, सभापति रवि जैन, सत्तापक्ष नेता मनीष सेन, पूर्व प्राधिकरण अध्यक्ष राजेश यादव, विधायक प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, वरिष्ठ भाजपा नेता मदनलाल कहार, पूर्व जिलाध्यक्ष बहादुर मुकाती, पूर्व महापौर सुभाष शर्मा, भाजपा नेता भारत सिंह पटलावदा, पूर्व पार्षद जुगनू गोस्वामी, नगर निगम एमआईसी सदस्यो सहित नवनियुक्त भाजपा के चारों मंडलों के पदाधिकारी एवं अनेक श्रद्धालु परिवार सहित उपस्थित हुए और कृपालु के बप्पा की महाआरती में सम्मिलित होकर आशीष पाया।
आरती उपरांत संस्था कृपालु परिवार एवं सुमेरसिंह दरबार द्वारा सभी अतिथियों का विधिवत सम्मान किया गया। उन्हें दुपट्टा ओढ़ाकर स्वागत-सत्कार कर पुण्य कार्य का सहभागी बनाया गया। विधायक राजमाता गायत्रीराजे पवार ने इस अवसर पर संस्था कृपालु के धार्मिक आयोजन की सराहना करते हुए कहा – “कृपालु परिवार द्वारा भोजन प्रसादी एवं भक्ति भाव से किए जा रहे इस अनुष्ठान ने देवास को धार्मिकता की धारा में जोड़ने का महान कार्य किया है। यह आयोजन सामाजिक समरसता और धार्मिक एकता का अनुपम उदाहरण है।”
भक्ति और सेवा के इस दिव्य संगम में प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु कृपालु के बप्पा की आरती के बाद दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं। तत्पश्चात भक्तगण भोजन प्रसादी ग्रहण कर अपने जीवन को धन्य बना रहे हैं। संस्था कृपालु परिवार का यह पहला अवसर है जब देवास में लगातार दस दिनों तक भव्य भोजन प्रसादी वितरण का आयोजन किया जा रहा है। यही कारण है कि यह उत्सव आज पूरे शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है।
हर दिन बढ़ती श्रद्धालुओं की संख्या यह प्रमाणित कर रही है कि कृपालु के बप्पा का यह महोत्सव केवल धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि समाज में सेवा, सहयोग और भाईचारे का संदेश देने वाला पुण्य पर्व है।
संस्था कृपालु परिवार व सुमेरसिंह दरबार ने नगरवासियों और भक्तजनों से अपील की है कि वे प्रतिदिन सायं चामुंडा कॉम्प्लेक्स स्थित कृपालु के बप्पा की आरती में उपस्थित होकर दर्शन-पूजन एवं भोजन प्रसादी का लाभ अवश्य लें। यह भव्य आयोजन न केवल देवास की धार्मिक परंपरा को नया आयाम दे रहा है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए आस्था और सेवा का प्रेरणास्रोत भी बन रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करें । "धन्यवाद"