जुआ कांड मामले में विशेष वर्ग के आदतन लिस्टेड अपराधीयो के रिकॉड ना लगाने और बांड ना भरवाने को लेकर संघ कार्यालय में जाँच अधिकारी,वरिष्ठ अधिकारी की लिखित शिकायत,,,,,,,

कोई प्राइवेट नोकरी के लिए चरित्र प्रमाण पत्र बनवाने आए तो अपराध चेक किया जाता है,,,,,
और थाने पर अपराध में पकड़ कर लाए गए अपराधी का नही निकला रिकॉर्ड और हो गई जुआ एक्ट में तहसील से जमानत,,,,,,
हत्त्या,अवैध वसूली सहित आधा दर्जन से अधिक अपराध वाले शाजापुर जिले के 2 आरोपी मय पिस्टल लेकर खेल रहे थे जुआ,,,,,,
कहा गई पिस्टल,,,,
कहा गई अपराधी की सूची,,,,,
जुआ कांड में पकड़ाए विशेष वर्ग के आरोपियों के नाम –
. शाहिद पिता आबिद कुरैशी उम्र 37 साल निवासी नई आबादी देवास
. मोहम्मद जोब पिता अब्दुल सफीक खान उम्र 32 साल निवासी भोसले कालोनी देवास
. इरफान खान पिता सईद खान उम्र 36 साल निवासी कर्मचारी कालोनी तिलक नगर देवास
. इमरान शेख पिता गफ्फार शेख उम्र 43 साल निवासी इसलामपुरा देवास
. मोहम्मद जुबैर पिता फारूख खान उम्र 26 निवासी भोईवाडा शाजापुर
. मोहम्मद आजम पिता मोहम्मद अय्यूब मंसूरी उम्र 38 साल निवासी वार्ड न. 07 सपरीपुरा शाजापुर
. शेख अजहर पिता कमरूद्दीन शेख उम्र 34 साल निवासी पुराने थाने के पीछे शाजापुर
. टीपू सुलतान पिता अब्दुल सत्तार मंसूरी उम्र 32 साल वार्ड न. 11 कसेरा बाजार शाजापुर
. सादिक खान पिता साबिर खान उम्र 30 सल निवासी भोसले कालोनी देवास
. हर्षवीर सिंह कुशवाह पिता वीरेन्द्र कुशवाह उम्र 37 साल निवासी मिश्रीलाल नगर देवास
. सचिन मोर्य पिता दुर्गाप्रसाद मोर्य उम्र 38 साल निवासी 32/01 रेबावाग देवास
. शाहिद मंसूरी पिता रमजान मंसूरी उम्र 40 साल निवासी रेबावाग देवास
. आमीन कुरैशी पिता अनवर कुरैशी उम्र 35 साल निवासी कंजर मोहल्ला 01 नई आबादी देवास
. मुजाहिद कुरैशी पिता इकबाल कुरैशी उम्र 23 साल निवासी आनन्द नगर देवास
. साजिद शेख पिता समसुद्दीन शेख उम्र 27 साल निवासी 17 गली न. 01 कंजर मोहल्ला देवास
. जावेद शेख पिता इकवाल शेख उम्र 32 साल 24 मोहसिनपुरा देवास
. साजिद खान पिता रहीम खान उम्र 46 साल निवासी वार्ड न. 12 मनीहारबाडी शाजापुर
. रोनी सौदे पिता सुधीर सौदे उम्र 25 साल निवासी जबरन कालोनी देवास
. विष्णु डांगरे पिता सुरेश डांगरे उम्र 36 साल निवासी कंजर मोहल्ला देवास




