देवास
अवैध शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार-आबकारी देवास

देवास कलेक्टर महोदय श्री ऋतुराज सिंह के निर्देशन तथा *सहायक आबकारी आयुक्त *श्रीमती मंदाकिनी दीक्षित** के मार्गदर्शन में वृत्त टोंकखुर्द मे अवैध शराब क़े विक्रय एवं संग्रहण के विरुद्ध आबकारी दल ने आज दिनांक 23.09.2025 को ग्राम पाड़ल्या एवं टोंकखुर्द स्थित माँ कालिका ढाबा पर कार्यवाही की गई जिसमें देशी मदिरा प्लेन के कुल 78 पाव एवं 40 पावर 10000 केन बियर जप्त कर कुल 02 प्रकरण मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)क के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिए गए, जप्त सामग्री का बाजार मूल्य लगभग 10650 रूपए है ।
आज की कार्यवाही में वृत्त प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक कैलाश जामोद आबकरी आरक्षक गोविन्द बड़ावदिया एवं सनत कुमार ओझा सम्मिलित रहे |
इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।




