50 वर्षों से RK बिल्डर्स की नींव को मजबूती से रखने वाले रियाजुद्दीन खान साहब की तीसरी पीढ़ी के बिल्डर बबलू भाई ने देवास विकास प्राधिकरण को दिया नया रूप-मुल्यभूत सुविधा का हुआ निर्माण कार्य,,,,,

देवास – देश मे यू तो हजारो बिल्डर्स सरकारी भवनों का गुणवत्ता पूण निर्माण कार्य करते है ,वही मध्यप्रदेश के देवास की बात करे तो दर्जनों बिल्डरों द्वारा सैकड़ो भवन निर्माण किया गया है।इसी कड़ी में हम बात कर रहे है RK बिल्डर्स की जिसने प्रदेश के अन्य क्षेत्रों सहित देवास,इंदौर, उज्जैन में कई इंडस्ट्रीज,सरकारी भवन,बिल्डिंग तैयार की है।
RK बिल्डर्स के युवा उधमी बबलू खान जिन्होंने कम उम्र में ही कन्स्ट्रक्शन लाईन में बड़ा नाम नाम हासिल किया है और विगत 50 वर्षों से RK बिल्डर की नींव को मजबूती से रखने वाले रियाजुद्दीन खान साहब की तीसरी पीढ़ी के बिल्डर बबलू भाई ने सरकार और निजी भवनों के निर्माण में एक उभरते सितारे की तरह चमकते हुए RK बिल्डर्स का नाम रोशन करते नजर आ रहे है।
जिसमे सरकारी लघु उधोग की इंडस्ट्री(टाटा चौराहा),परले फेक्ट्री (सिया),लीलाधम कालोनी (आवास नगर) सरकारी कालेज,छात्रावास सहित सैकड़ों भवन निर्माण का कार्य देवास सहित उज्जैन में उज्जैनी,बेटमा फोर लेन वर्क इंदौर) में निरंतर करते आ रहे है।RK बिल्डर्स के बबलू भाई ने
वर्तमान में देवास विकास प्राधिकरण की 5 मंजिला भवन का कोई कार्य करने को तैयार नही था लेकिन असंभव को संभव कर दिखाते हुए देवास विकास प्राधिकरण की बिल्डिंग को नया रूप दिया गया और एक नया कीर्तिमान कंस्ट्रक्शन की फील्ड में रखा है ।




