सिविल लाईन थाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता…. चोरी की वारदात करने वाले उदघोषित ईनामी आरोपियों को किया गिरफ्तार…..

• थाना क्षेत्र में हुई दो बड़ी चोरी की घटनाओं का खुलासा
• उदघोषित 1,000-1,000/- के ईनामी आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
• लगभग 6.50 लाख रुपये कीमत का चोरी गया संपूर्ण मश्रुका बरामद
संक्षिप्त विवरण– दिनांक 05.06.2025 को फरियादी आरिफ ने थाना सिविल लाईन क्षेत्रांतर्गत कालकापुरी देवास में उसकी दुकान से स्क्रेप का सामान, तांबे का तार एवं इलेक्ट्रिक मोटर कुल कीमती लगभग 60,000 रुपये चोरी होने की सूचना थाने पर दी थी ।फरियादी की रिपोर्ट पर थाना सिविल लाईन देवास पर अपराध क्रमांक 281/2025 धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध किया गया था एवं 17.06.2025 को फरियादी रोहित के घर से सोने-चांदी की इस्तेमाली जेवरात, भगवान की छोटी मूर्ति, दो लैपटॉप (एक एचपी व एक डेल कंपनी का), दो कैमरे, हाथ घड़ियां, पीतल व तांबे के भगवान के बर्तन तथा नगद राशि चोरी होने की सूचना थाने पर दी थी ।फरियादी की रिपोर्ट पर थाना सिविल लाईन देवास पर अपराध क्रमांक 309/2025 धारा 331(3), 305(ए) बीएनएस के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक देवास श्री पुनीत गेहलोद के द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था । जिसपर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जयवीरसिंह भदौरिया के मार्गदर्शन मे एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री सुमित अग्रवाल के निर्देशन में थाना प्रभारी सिविल लाईन निरीक्षक हितेश पाटिल के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई । विशेष टीम द्वारा तकनीकी साक्ष्यों और मुखबिर तंत्र की मदद से आरोपी शाहरुख उर्फ मोटा पिता सलीम मेवाती उम्र 30 वर्ष निवासी अन्नपूर्णा नगर इटावा देवास एवं अरशद उर्फ अदनान पिता अकरम मेवाती उम्र 30 वर्ष निवासी आर.के. होटल के पास शास्त्री नगर देवास को कमला नगर रोड़ बायपास से दोनों इनामी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है तथा अन्य अपराधों में संलिप्तता की जांच जारी है।
जप्त मश्रुका –
•चांदी की मूर्तियां,चांदी का तवा,पीतल के बर्तन एवं मूर्तियां,चांदी के सिक्के,02 लैपटॉप,02 कैमरे,हाथ घड़ियां,50 किलोग्राम तांबे का तार एवं अन्य सामान कुल मश्रूका कीमत लगभग 6.50 लाख रुपये का जप्त किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी के नाम–
1.शाहरुख उर्फ मोटा पिता सलीम मेवाती उम्र 30 वर्ष निवासी अन्नपूर्णा नगर इटावा देवास
2.अरशद उर्फ अदनान पिता अकरम मेवाती उम्र 30 वर्ष निवासी आर.के. होटल के पास शास्त्री नगर देवास
सराहनीय कार्य-उक्त सराहनीय कार्यवाही में थाना प्रभारी सिविल लाईन निरीक्षक हितेश पाटिल,सउनि राकेश तिवारी,परवेज़ खान,आरक्षक मातादीन,राहुल परमार,अंतर सिंह का सराहनीय योगदान रहा।



