बरोठा थाना को मिली बडी सफलता लूट के दो आरोपी को किया गिरफ्तार….

//
👉बरोठा थाना को मिली बडी सफलता लूट के दो आरोपी को किया गिरफ्तार,
👉फरियादी के साथ की थी एक बुलेरो व मोबाइल की लूट,
👉आरोपियों से बुलेरो कार, घटना में प्रयुक्त आल्टो कार एवं एक मोबाईल फोन जप्त
👉आरोपियों द्वारा बुलेरो कार को सिजिंग करने के बहाने दिया था घटना को अंजाम
👉पुलिस द्वारा आॅपरेषन त्रिनित्रम के तहत लगाये कैमरो, मुखबीर तंत्र एवं तकनीकि साक्ष्यों के आधार पर की गई आरोपियों की पहचान
👉कुल 15 लाख रूपये का मश्रुका जप्त
ः-संक्षिप्त विवरण:-
फरियादी कपिल सोलंकी निवासी हाटपीपल्या द्वारा दिनांक 27.12.2025 को पुलिस थाना बरोठा में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि आज जब में व मेरी पत्नि मेरी बुलेरो कार से देवास से हाटपीपल्या जा रहे थें तभी एक सफेद रंग की आल्टो कार में दो अज्ञात व्यक्ति आये एवं खूद को सिजिग कंपनी का कर्मचारी बताया व मुझे बीना कोई सूचना पत्र दिये एवं बीना पुलिस को सूचना दिये मुझे एवं मेरी पत्नि को रास्ते में उतारकर मेरी बुलेरो कार लेकर फरार हो गये।
थाना बरोठा पर अपराध क्रमांक 524/25 धारा 309(4) बी एन एस में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। जो प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये एवं श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद जिला देवास द्वारा आरोपियों की धर पकड हेतु चलाये जा रहे आॅपरेषन हवालत के तहत कार्यवाही करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री एच.एन. बाथम एवं उप पुलिस अधीक्षक (एल/आर) अनुभाग बीएनपी श्री संजय शर्मा को प्रकरण के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये एवं श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा चलाये जा रहे अभियान त्रिनेत्रम एवं थाना कम्युनिटी ग्रुप में आरोपी का हुलिया और फोटो भेजकर कार्यवाही करने के निर्देश थाना प्रभारी बरोठा श्रीमती सविता सिंह जाटव को दिये गये जिस पर कार्यवाही करते हुये थाने से टीम गठित कर आरोपीयो की पहचान एवं गिरफ्तारी हेतु टीम रवाना की गई गठित टीम द्वारा चार दिनों तक लगातार अथक प्रयास कर आरोपीगणों की पहचान कर गिरफ्तारी करने में सफलता हासिल की। जिसमें आरोपियों से 15 लाख का मश्रुका जप्त किया जा चुका हैं।
गिरफ्तार आरोपी का नाम:-
- रवि उर्फ भीम पिता समन्दर सिंह चैहान उम्र 35 साल निवासी ग्राम लिम्बोदा थाना देपालपुर जिला इन्दौर म.प्र.
- अंकित पिता ओमप्रकाष अजमेरी उम्र 30 साल निवासी ग्राम बिसनावदा जिला इन्दौर म.प्र.
जप्तशुदा मश्रुका:-
01 बुलेरो कार, 01 आल्टों कार, 01 सेमसंग कंपनी का मोबाईल कुल 15 लाख रूपये का मश्रुका जप्त
सराहनीय कार्य:-
थाना प्रभारी बरोठा श्रीमती सविता सिंह जाटव, उप निरीक्षक मलखान सिंह भाटी, सउनि ईष्वर मण्डलोई, सउनि गोरीशकर, प्रआर 145 तेजसिंह, प्रआर 792 सचिन पाल, आर 262 विजेन्द्र सिसोदिया, आर 1065 अजय पाल, आर 1045 विकास, आर 610 पीयूष पटेल, आर 1069 आषीश, आर 904 आदर्ष, आर 132 अरूण परमार, सैनिक 70 मुकेश पटेल, सैनिक 211 राजेन्द्र, सैनिक 101 संतोष, सैनिक 308 कैलाश, सैनिक 310 विष्णु, थाना बरोठा एवं प्रआर 772 शिवप्रताप सिंह सेंगर, प्रआर 802 सचिन चैहान (सायबर सेल), की सराहनीय भूमिका रही है।




