देवास
हिन्दू दलित नेता मनोज परमार को मिल रही जान से मारने की धमकियाँ, पुलिस सुरक्षा की माँग…

- मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर कार्यालय में दिया ज्ञापन
देवास। अखिल भारतीय बलाई महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं दलित समाज के प्रखर नेता मनोज परमार को लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। इस संबंध में महासंघ के देवास नगर अध्यक्ष एडवोकेट संदीप सुनेल ने जिला कलेक्टर कार्यालय में जिला अधिकारी को मप्र के मान. मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर तत्काल पुलिस सुरक्षा (गनमैन सहित) उपलब्ध कराने की माँग की है। ज्ञापन में बताया कि श्री परमार हिंदूवादी विचारधारा से जुड़े समाजसेवी हैं और दलित अत्याचार, लव जिहाद जैसे सामाजिक मुद्दों पर सक्रिय रूप से कार्य कर रहे हैं। हाल ही में 11 अगस्त को शाजापुर जिले के ग्राम पनवाड़ी में आयोजित समरसता बौद्धिक समारोह में दिए गए उनके भाषण के अंशों को कुछ संगठनों द्वारा तोड़-मरोडक़र सोशल मीडिया पर प्रसारित किया गया। इसके बाद कई कट्टरपंथी तत्वों ने उन्हें ‘सिर तन से जुदा’ जैसी गंभीर धमकियाँ दीं। सुनेल ने कहा कि जिहादी मानसिकता रखने वाले संगठन और असामाजिक तत्व लगातार टेलीफोन कॉल्स एवं सोशल मीडिया के माध्यम से धमकियाँ दे रहे हैं, जिससे श्री परमार के जीवन को गंभीर खतरा है। उन्होंने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि हिन्दू दलित नेता श्री मनोज परमार को तत्काल प्रभाव से पुलिस सुरक्षा उपलब्ध कराई जाए, ताकि एक समाजसेवी नेता का जीवन सुरक्षित रह सके और समय-समय पर हिन्दू समाजहित में अपनी आवाद उठा सके। इस दौरान प्रदीप मालवीय (अ.भा. बलाई महासंघ जिला अध्यक्ष), अजय चौहान (भाजपा मंडल अध्यक्ष), एडवोकेट राकेश सोलंकी, एडवोकेट अमृत सिंह राजपूत (अध्यक्ष सर्वसमाज विधानसभा देवास), सोनू चितावले (भाजपा नेता), एडवोकेट शुभम राजपूत (जिलाध्यक्ष-करणी सेना श्री राजपूत महापंचायत), एडवोकेट प्रदीप चौधरी, एडवोकेट तरुण सोनी, एडवोकेट विवेक राठौड़, एडवोकेट प्रहलाद कौशल, एडवोकेट जयश्री सोलंकी, एडवोकेट माखन मालवीय, सूर्या मालवीय, जितेंद्र मालवीय, विशाल मारू, रोहित सोलंकी, रोहित मालवीय, सचिन केलवा, सत्यप्रकाश मालवीय आदि बड़ी संख्या में हिन्दू समाजजन व संगठन कार्यकर्ता उपस्थित थे।



