West Bengal | पश्चिम बंगाल: सिलीगुड़ी में न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन के पास पटरी से उतरी मालगाड़ी
[ad_1]
सिलीगुड़ी. पश्चिम बंगाल (West Bengal) के सिलीगुड़ी (Siliguri) में न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन (New Jalpaiguri Station) के पास (बुधवार 14 जून) की सुबह एक मालगाड़ी (दमदिम-एनजेपी-चिल्हाटी) पटरी से उतर गई। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत या घायल होने की खबर नहीं है। यह जानकारी रेलवे के अधिकारी ने दी।
पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) के सीपीआरओ, सब्यसाची डे ने बताया, “सिलीगुड़ी के न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन के पास आज मालगाड़ी (दमदिम-एनजेपी-चिल्हाटी) के दो वैगन डिरेल हो गए। यह घटना सुबह 11 बजकर 10 मिनट पर हुई। बहाली का काम दोपहर 2:17 बजे पूरा हुआ।”
Two wheels of a goods train (Damdim-NJP-Chilahati) derailed near New Jalpaiguri station in Siliguri at 11:10 am today. The restoration work was completed at 2:17 pm: Sabyasachi De, CPRO, Northeast Frontier Railway (NFR) pic.twitter.com/ews47id2xZ
— ANI (@ANI) June 14, 2023
[ad_2]
Source link