नन्ही कलम विशेष
और फिर SP ने ली नन्हे मुन्ने बच्चो की क्लास….
देवास -*स्कूल चले हम”* अभियान के तहत भविष्य से भेंट कार्यक्रम मे पुलिस अधीक्षक देवास श्री सम्पत उपाध्याय आज विधार्थियों को शासकीय माध्यमिक विद्यालय अमोना,देवास पढ़ाने पहुंचे।
पुलिस अधीक्षक देवास द्वारा विद्यार्थियों को प्रेरणादायक उद्बोधन दिया भारत के संविधान के बारे में विद्यार्थियों का ज्ञानवर्धन किया,सफलता के सूत्र दिए,विद्यार्थियो के प्रश्नों के उत्तर दिए,उच्च शिक्षा के बारे में बताया,पुलिस की कार्यशैली से अवगत कराया एवं छात्रा छात्राओ को पुस्तक वितरित किया।