Robbery | गोदाम में सेंध लगाने वाले 4 गिरफ्तार, क्राइम ब्रांच ने दबोचा, 7.85 लाख का माल जब्त
[ad_1]
नागपुर. यशोधरानगर थाना क्षेत्र में एक गोदाम में सेंध लगाने वाले 4 आरोपियों को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया. 1 नाबालिग भी पुलिस के हत्थे चढ़ा है. पकड़े गए आरोपियों से 7.85 लाख रुपये का माल जब्त किया गया. पकड़े गए आरोपियों में फारुखनगर, टेका निवासी मुस्तफा आतिर अंसारी (29), महेंद्रनगर निवासी तुषार उर्फ प्रांजल विपिन टेंभुर्णे (27), आजरी-माजरी निवासी मुस्तफा इसा अंसारी (22) और शेख सोहेब अजुमल खान (19) का समावेश हैं.
ज्ञानेश्वरनगर निवासी संतोष हर्षे का यादवनगर परिसर में गोदाम है. 13 जून की रात आरोपियों ने गोदाम में सेंध लगाकर जेसीबी की ग्रीस बकेट और लोहे के उपकरण सहित 3.46 लाख रुपये का माल चोरी कर लिया. यशोधरानगर पुलिस के साथ क्राइम ब्रांच का यूनिट 5 भी जांच में जुटा था. खबरी से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने नाबालिग सहित उपरोक्त 4 आरोपियों को पकड़ा. आरोपियों ने चोरी की कबूली दी. चोरी करने के लिए पिकअप वाहन का उपयोग किया गया था. पुलिस ने चोरी के माल और वाहन भी जब्त कर लिया.
चोरी की मुरुम से लदा ट्रक पकड़ा
पुलिस दस्ते ने मानकापुर परिसर में गश्त के दौरान चोरी की मुरुम से लदा ट्रक पकड़ा. सिद्धार्थनगर, महादुला निवासी सुरेश गुप्ता (24) नामक ट्रक चालक को गिरफ्तार किया है. उसके मालिक कोराडी निवासी शब्बीर शेख के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है. गश्त के दौरान पुलिस को ट्रक क्र. एमएच-40/सीएम-5076 का चालक मानकापुर पुलिया के नीचे से जरीपटका की ओर जाता दिखाई दिया. ट्रक में मुरुम लदी थी. संदेह के आधार पर पुलिस ने ट्रक रोका. चालक के पास कोई दस्तावेज नहीं थे. उसने बताया कि ट्रक पर लदी मुरुम चोरी की है और ट्रक मालिक शब्बीर ने उसे जरीपटका पहुंचाने को बोला था.
[ad_2]
Source link