Fraud | दाल बताकर बेच डाला घटिया चावल-गेहूं, चपत लगाकर भागे युवक
[ad_1]
नागपुर. यदि कुछ युवक आपके घर पर दाल बेचने आएं तो बगैर जांच किए माल खरीद लेने से धोखा हो सकता है. ऐसा ही कुछ नरेंद्रनगर के 85 प्लॉट इलाके में रहने वाले वाकड़े परिवार के साथ हुआ. तुअर की दाल बताकर ठग उन्हें कचरा माल बेचकर भाग निकले. रामराव वाकड़े ऑटो रिक्शा चलाते हैं. रविवार की रात करीब 9 बजे 3 युवक दोपहिया वाहन पर 2 बोरे लेकर परिसर में आए. रामराव की पत्नी को बताया कि यवतमाल से बढ़िया तुअर दाल आई है.
बाजार में इसकी कीमत 150 रुपये प्रति किलो है लेकिन उन्हें 90 प्रति किलो के भाव में मिल जाएगी. महिलाओं का स्वभाव ही मोल-भाव करने का होता है, उन्होंने 50 रुपये प्रति किलो में दाल मांग ली. कुछ देर बातचीत करने के बाद युवकों ने 60 प्रति किलो के हिसाब से पूरा बोरा खरीदने को कहा. सस्ते दाम में दाल मिल रही थी, इसीलिए रामराव की पत्नी ने 3,000 रुपये देकर बोरा खरीद लिया. पड़ोस की महिला ने भी एक बोरा दाल खरीद ली.
युवकों के जाने के बाद बोरा खोला तो उसमें कंट्रोल में जमा होने वाले चावल और गेहूं दिखाई दिए. राशन की दूकान पर जमीन में गिरे अनाज को बोरे में पैक कर आरोपियों ने महिलाओं को बेच दिया. रामराव ने बताया कि उन युवकों के पास एक विशेष प्रकार का लोहे का टोचन था. ठग युवकों द्वारा बोरे में टोचन डालकर बाहर निकालने पर दाल ही दिखाई दी थी लेकिन असल में बोरे में जमा किया गया चावल-गेहूं था. उन्होंने इस संबंध में अजनी पुलिस को भी जानकारी दी है.
रामराव ने बताया कि हमारे पैसे मिलने की उम्मीद तो कम है लेकिन और भी लोग उनके झांसे में आ सकते हैं. ऐसे लोगों से नागरिकों को सावधान रहना चाहिए. सस्ते दाम में दाल बेचने का झांसा देकर लोगों को ठगा जा रहा है. पुलिस को भी ऐसे लोगों पर निगरानी रखनी चाहिए.
[ad_2]
Source link