नन्ही कलम विशेष

Hasan Ali Birthday | भारतीय है इस पाकिस्तानी पेसर की ‘बेगम’, बर्थडे पर खास अंदाज़ में लुटाया ‘शौहर’ पर प्यार

[ad_1]

pakistani-cricketer-hasan-ali-wife-samiya-arzoo-is-indian-share-special-post-on-her-husband-birthday

नयी दिल्ली: पाकिस्तान (Pakistan) के क्रिकेटर हसन अली (Hasan Ali Birthday) ने 2 जुलाई को अपना 29वां जन्मदिन मनाया। इस खास दिन को उनकी बेगम सामिया आरजू (Samiya Arzoo) ने और भी स्पेशल बनाया है। इस खास मौके पर हसन अली वाइफ ने सोशल मीडिया पोस्ट कर अपनी पति को जन्मदिन की बधाई दी है। 

सामिया (Samiya Arzoo) ने अपने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘बर्थडे ब्वॉय हसन अली संग।’ वहीं, एक अन्य पोस्ट में सामिया ने काफी कुछ लिखा। सामिया ने पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘मुझे खुशी है कि मैंने एक मेहनती शख्स से शादी की जो कि अपने सपने को हर हाल में पूरा करता है।’ सामिया ने आगे कहा- ‘आप सिर्फ मेरे पति ही नहीं बल्कि मेरे बेस्ट फ्रेंड भी हैं।’

यह भी पढ़ें

 यहां देखें पोस्ट 

मालूम हो कि, हसन अली ने 20 अगस्त 2019 सामिया आरजू के साथ निकाह किया था। सामिया आरजू पेशे से फ्लाइट इंजीनियर है। खास बात यह है कि, सामिया का ताल्लुक भारत से है। वह हरियाणा के फरीदाबाद की रहने वाली हैं।

हसन अली और सामिया की एक बेटी है जिसका नाम हेलेना हसन अली है। सामिया ने 6 अप्रैल 2021 को बेटी को जन्म दिया। सामिया आरजू अपनी खूबसूरती के कारण चर्चा में रहती हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। 



[ad_2]

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करें । "धन्यवाद"