नन्ही कलम विशेष

PM Modi US Visit | अमेरिका: PM मोदी के लिए व्हाइट हाउस में शानदार स्टेट डिनर! मुकेश अंबानी, आनंद महिंद्रा समेत ये ख़ास मेहमान हुए शामिल, परोसे गए बेहतरीन डिशेज़

[ad_1]

अमेरिका: PM मोदी के लिए व्हाइट हाउस में शानदार स्टेट डिनर! मुकेश अंबानी, आनंद महिंद्रा समेत ये ख़ास मेहमान हुए शामिल, परोसे गए बेहतरीन डिशेज़

नई दिल्ली. आज एक तरफ अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) और फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन (Jil Biden) ने PM नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के लिए व्हाइट हाउस में स्टेट डिनर (State Dinner) रखा। वहीं PM मोदी का अमेरिका दौरे का आज यह तीसरा दिन था। इस मौके पर उन्होंने डिनर के लिए आभार जताया।

आज उन्होंने इस ख़ास मौके पर कहा कि, “खास सत्कार के लिए मैं दिल से आभारी हूं। मैंने अक्सर देखा है कि मेहमान-नवाजी से प्रभावित होकर कई बार लोग गाना भी गाने लगते हैं। काश! मुझमें भी गाने की कला होती तो मैं भी गाना सुनाता। भारतीय मूल के लोग हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं। धीरे-धीरे दोनों देशों के लोग एक-दूसरे को और भी बेहतर समझ रहे हैं।’

इस ख़ास मौके पर मोदी और बाइडेन ने दोनों देशों की बेहतरीन पार्टनरशिप, दोस्ती, दो महान देशों के विकास, साझेदारी के लिए टोस्ट किया। आज PM मोदी ने इस दौरान जिंजर वॉटर पीया। इसमें फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन समेत 200 गेस्ट मौजूद रहे।

वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने रबिंद्रनाथ टैगोर की कविता ‘वेयर द माइंड इज विदआउट फियर’ के कुछ अंश सुनाए। उन्होंने कहा, ‘ये भारत-अमेरिका के संबंधों का नया दौर है। मैंने PM मोदी के साथ यहां शानदार समय बिताया। हमें दोनों देशों के रिश्तों को और आगे लेकर जाना है।

स्टेट डिनर के ये ख़ास गेस्ट्स 

आज के इस ख़ास स्टेट डिनर में भारत से मुकेश अंबानी, नीता अंबानी, एस जयशंकर, अजीत डोभाल, विनय मोहन क्वात्रा, अशरफ मंसूर दाहोद, शमीम अशरफ दाहोद, विवेक कुमार, आनंद महिंन्द्रा, दीपक मित्तल, अरिंदम बागची स्टेट डिनर में शामिल हुए। वहीं, भारतीय मूल के भारतीय-अमेरिकी फिल्म निर्माता एम। नाइट श्यामलन, पेप्सिको की पूर्व चेयरपर्सन और सीईओ इंद्रा नूयी, राज नूयी, सत्या नडेला, अनु नडेला, सुंदर पिचाई, अंजली पिचाई सहित कई लोगों ने हिस्सा लिया।

वहीं अमेरिका से सैम ऑल्टमैन, अमेरिकी विदेश मंत्री ​​​एंटनी ब्लिंकन, पूर्व स्पीकर, नैंसी पेलोसी, एमे बेरा, टिम कुक, गैरी डिकरसन, अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी, रूफस गिफोर्ड, जेम्स मर्डोक, मार्टिन लूथर किंग III भी इस ख़ास स्टेट डिनर में नजर आए।

शानदार डिनर लजीज व्यंजन  

इस खास स्टेट डिनर में परोसा जाने वाला खाना तैयार करने की जिम्मेदारी फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन ने अपनी हरदिल अजीज और पसंदीदा शेफ नीना कर्टिस को दी थी। स्टेट डिनर में शामिल होने वाले मेहमानों की भोजन संबंधी पसंद का पूरा ध्यान रखा गया था।

आज के इस मेन्यू में कई एक्जॉटिक डिशेज के साथ इंटरनेशनल मिलेट्स ईयर को देखते हुए मिलेट्स से बने व्यंजन भी शामिल किए गए थे। स्टेट डिनर में मोदी को नींबू-डिल दही सॉस, कुरकुरा बाजरा केक, समर स्क्वाश, मसालेदार बाजरा और ग्रिल्ड मकई कर्नेल सलाद, कम्प्रेस्ड तरबूज, टैंगी एवोकाडो सॉस, भरवां पोर्टोबेलो मशरूम, मलाईदार केसर वाला रिसोट्टो, गुलाब और इलायची वाला स्ट्रॉबेरी शॉर्टकेक परोसा गया।

ऐसा भी बताया गया कि, खुद फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन बीते 1 हफ्ते से इस डिनर की तैयारी को मॉनिटर कर रही थीं। उन्होंने गेस्ट शेफ के तौर पर कैलिफोर्निया की शाकाहारी शेफ नीना कर्टिस को इस महत्वपूर्ण इवेंट के लिया चुना। वहीं शेफ नीना व्हाइट हाउस के शेफ क्रिस कॉमरफोर्ड और सूसी मॉरिसन के साथ मिलकर यह सभी ख़ास डिशेज तैयार कीं। इस प्रकार अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन ने PM नरेंद्र मोदी के लिए व्हाइट हाउस में स्टेट डिनर सभी के लिए यादगार बन गया।

 



[ad_2]

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करें । "धन्यवाद"