माइक्रो सिंचाई योजना का भूमि पूजन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा वन क्लिक से किया गया-मनोज चौधरी विधायक
हाटपीपल्या- माइक्रो सिंचाई परियोजना के साथ ही शासकीय महाविद्यालय लोकार्पण नीलकंठ बावड़ी पर पर पुलिया निर्माण व सिविल हॉस्पिटल में भवन निर्माण का भूमि पूजन शिवराज सिंह चौहान द्वारा वन क्लिक से करते हुए सीधा प्रसारण नगर परिषद द्वारा स्थानीय पुरानी बस स्टैंड पर दिखाएगा। इस दौरान सीधा प्रसारण के आयोजन में कलेक्टर ऋषभ गुप्ता हाटपिपलिया विधायक मनोज चौधरी जी नगर परिषद अध्यक्ष चंद्रकांत राठौर प्रतिनिधि अरुण राठौर उपाध्यक्ष निर्भय सिंह तलैया भाजपा मंडल अध्यक्ष बलवान सिंह उदावत ग्रामीण मंडल अध्यक्ष देवकरण पाटीदार राजेंद्र सेंधव कावड़िया पार्षद महेंद्र यादव, संदीप मालवीय ,मदन बुंदेला ,दीपक धोसारिया आदि मौजूद थे सीधा प्रसारण के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा संवाद किया गया नगर के नागरिक भोलाराम पाटीदार ने संवाद के माध्यम से बताया कि क्षेत्र के किसानों की वर्षों से जल समस्या थी वह जल समस्या माइक्रो सिंचाई योजना के द्वारा हाल हो जाएगी क्षेत्र में करोड़ों रुपए की सिंचाई योजना आपके द्वारा दी गई है जिससे किसान कृषि उत्पादन अधिक मात्रा में करेगा। भारतीय किसान संघ के नारायण यादव व शांतिलाल पाटीदार ने भी मुख्यमंत्री से संवाद किया। नगर परिषद द्वारा आयोजित आयोजित के दौरान 163 हितग्राहियों को पट्टे वितरण किए गए। इस अवसर पर तहसीलदार संगीता गोलियां सीएमओ बलराम भुरे पटवारी दिनेश कारपेंटर मार्केटिंग सोसायटी अध्यक्ष कृपाल सिंह सेंधव ,विजय सिंह शक्तावत , दुलीचंद कुंभकार, कपिल तंवर , कपिल शर्मा,शुभम तंवर,प्रवीण सक्सेना राजू पठान ,गौरव मेश्रा आदि मौजूद थे।