भारत संकल्प यात्रा का आयोजन 16 दिसम्बर से
45 ही वार्डो मे शासन की योजनाओ का लाभ लेने हेतु लगेंगें शिविर
देवास। केन्द्र सरकार की जन कल्याणकारी विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं को जन जन तक पंहुचाने के लिये केन्द्र एवं राज्य सरकार के द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन 16 से 21 दिसम्बर 2023 तक निगम सीमा क्षेत्र के 45 ही वार्डों में किया जावेगा। जिसके अन्तर्गत सभी वार्डो मे प्रधानमंत्री स्वनिधि, प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान कार्ड, स्वास्थ्य परीक्षण, उज्जवला कार्ड बनाने के साथ ही आधार अपडेट किये जाने हेतु शिविर लगाये जावेंगें। शिविर मे वार्ड के आम नागरिको की सुविधाओ हेतु निगम व अन्य संबंधित विभागो के अधिकारी व कर्मचारी तैनात रहेगे तथा केन्द्र शासन की जनकल्याणकारी योजनाओ से मिलने वाले लाभ से अवगत करावेगें। भारत संकल्प यात्रा अन्तर्गत वार्डवार शिविरो का आयोजन किया जावेगा। जिसके अन्तर्गत 16 दिसम्बर को दोपहर 12 बजे से वार्ड क्रमांक 1,2,3,4 के क्षेत्रो रहवासियो हेतु काम्पलेक्स आवास नगर तथा सांय 4 बजे से वार्ड 6,7,8,9 के रहवासियो हेतु ईटावा बस स्टेण्ड, दिनांक 17 दिसम्बर को दोपहर 12 बजे से वार्ड 10,11,12,13 के रहवासियो हेतु मुखर्जी नगर तथा सांय 4 बजे वार्ड 14,15,16 के रहवासियो हेतु अमोना, दिनांक 18 दिसम्बर को दोपहर 12 बजे वार्ड 17,18,19,22 के रहवासियो हेतु बावडिया तथा सांय 4 बजे वार्ड 21,21,24 के रहवासियो हेतु कैलादेवी मेन रोड, दिनांक 19 दिसम्बर को दोपहर 12 बजे से वार्ड 25,26,27 के रहवासियो हेतु मोती बंगला तथा सांय 4 बजे से वार्ड 28,29,30,31,32, 5 के रहवासियो हेतु गजरा गियर्स चौराहा, दिनांक 20 दिसम्बर को दोपहर 12 बजे से वार्ड 33,34,35,36 के रहवासियो हेतु नाहर दरवाजा तथा सांय 4 बजे से वार्ड 37,38,39,23,40,41 के रहवासियो हेतु नावेल्टी चौराहा, दिनांक 21 दिसम्बर को दोपहर 12 बजे से वार्ड 42,43 के रहवासियो हेतु बालगढ मिल रोड चौराहा तथा सांय 4 बजे से वार्ड 44,45 के रहवासियो हेतु नागदा चौक पर शिविर आयोजित किये जावेगें। जिसमे नागरिकगण अपने ही वार्ड क्षेत्र मे शासन की योजनाओ का शिविर मे आकर जानकारी प्राप्त कर लाभ लेवें।