देवास
निर्वाचन 2023 के अंतर्गत स्विप गतिविधि के तहत मतदाताओं को जागरुक किए जाने के लिए मतदाता जागरूकता रैली
निर्वाचन 2023 के अंतर्गत स्विप गतिविधि के तहत मतदाताओं को जागरुक किए जाने के लिए मतदाता जागरूकता रैली नगर निगम द्वारा पुलिस प्रशासन के सहयोग से एवं सामाजिक संस्थाएं एवं अशासकीय शासकीय स्कूलों के पदाधिकारी गणों के साथ बाइक रैली निकाली गई बाइक रैली को हरी झंडी उपlयुक्त देवबाला पीपलोनिया द्वारा दिखाकर रैली का शुभारंभ किया बाइक रैली स्थानीय सयाजी गेट सेआरंभ होकर एमजी रोड होते हुए प्रमुख मार्गो से होते हुए भोपाल चौराहा नlहर दरवाजा होते हुए रैली का नगर निगम में समापन किया गया रैली में उपायुक्त एवम स्वीप गतिविधि के नोडल पुनीत शुक्ला उपायुक्त लता अग्रवाल के साथ रेली मे बड़ी संख्या में नागरिकों ने पुलिस प्रशासन एवं निगम अधिकारी कर्मचारियों ने भाग लिया