अवैध शराब संग्रहण एवं विक्रय के विरुद्ध आबकारी विभाग एवं पुलिस की संयुक्त बड़ी कार्रवाई…..
*अवैध मदिरा के विरुद्ध विशेष अभियान के तहत कार्यवाही*
**कलेक्टर महोदय देवास श्री ऋषव* *गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गहलोत के निर्देशन तथा सहायक आबकारी आयुक्त श्रीमती मंदाकिनी दीक्षित के मार्गदर्शन* में आबकारी देवास एवं पुलिस थाना बरोठा द्वारा सयुक्त रूप से दिनांक 11.12.2024 को अल सुबह ग्राम भड़ा पिपलिया में अवैध मदिरा के संग्रहण,निर्माण एवं परिवहन करने वालों के विरूद्ध दबीश दी गई जिसमें नाले,झाड़ियों एवं घरों की सर्चिंग करने पर 19 पेटी 196 बल्क लीटर विदेशी मदिरा,110 लीटर हथभट्टी मदिरा एवं 3600 किलो ग्राम महुआ लाहन जप्त किया गया लाहन को मौके पर विधिवत नष्ट किया गया कार्यवाही में 06 प्रकरण मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) एवं 01 प्रकरण धारा 34(2) के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिए गए,जप्त सामग्री का बाजार मूल्य लगभग 482000 रूपए है ।
आज की कार्यवाही में थाना प्रभारी बरोठा प्रदीप राय आबकारी उपनिरीक्षक प्रेम यादव,राजकुमारी मंडलोई, निधि शर्मा, दिनेश भार्गव, विजय कुचेरिया,डी पी सिंह, कैलाश जामोद उप निरीक्षक थाना बरोठा सरदार मंडलोई,सुषमा भास्कर, आबकारी मुख्य आरक्षक राजाराम रैकवार,आबकारी एवं थाना बरोठा के प्रधान आरक्षक,आरक्षक एवं नगर सैनिक सम्मिलित रहे, इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।