देवास
देवास जिले का ऐसा गांव जहा एक वोट भी नही डाला गया….

सोनकच्छ के ग्राम डिंगरोदा में मतदान का बहिष्कार…..
यहां पर पिनकोड उज्जैन का , थाना लगता है शाजापुर के मक्सी का,और राजस्व सीमा लगती देवास जिले के टोंकखुर्द तहसील में जिस कारण यह गांव अभी भी विकास से अछूता हैं। दूसरी बात ये हैं कि, यहां के सरपंच ने पंचायत की भूमि पर अतिक्रमण किया हुआ जिसके कारण गांव के लोग नाराज बताए जा रहे हैं।
जिला प्रशासन, चुनाव आयोग को शिकायत करने के बाद भी इनका नही हुआ निराकरण।
बताया जा रहा है कि, सुबह से लगा कर अभी तक यहां के मतदान केंद्र पर एक भी मतदाता ने अपने मतदान का उपयोग नही किया।




