देवास
आज आयोजित नेशनल लोक अदालत में संपत्ति कर एवं जलकर एवं निगम के अन्य करो को लेकर नागरिकों में बड़ा उत्साह….
14 सितंबर शनिवार को आज आयोजित नेशनल लोक अदालत में संपत्ति कर एवं जलकर एवं निगम के अन्य करो को लेकर नागरिकों में बड़ा उत्साह है lसभी करदाता अपने करो का भुगतान नगर निगम में एवं नगर निगम के जोन कार्यालय में जमा कर रहे है l निगम आयुक्त रजनीश कसेरा ने सभी बकाया करदाताओं से अपील की है कि आज वह अपने बकाया करों की राशि एक मुफ्त जमा कर दी जा रही छूट का लाभ लें एवं कुर्की की कार्रवाई एवं नल कनेक्शन विच्छेद की कार्यवाही से बचे l