देवास
मतदान दल द्वारा सामग्री जमा करने वाले पहले मतदान दल का पुष्प माला से किया स्वागत…..
देवास/आज हुए मतदान में मतदान केन्द्रों से सफलतापूर्वक मतदान कराकर लौटने पर मतदान दल सामग्री जमा देवास बैंक नोट प्रेस केंद्रीय विद्यालय में करने आने वाले पहले मतदान दल का सी, ई ,ओ ,जिला पंचायत हिमांशु प्रजापति. निगम आयुक्त रजनीश कसेरा ,एडीएम प्रवीण फूलपगारे द्वारा पुष्प माला से पहले मतदान दल का किया स्वागत l देवास बैंक नोट प्रेस केंद्रीय विद्यालय में देवास ,सोनकच्छ, हाटपिपलिया, बागली, कन्नोद, विधानसभा क्षेत्र से मतदान दलों की सामग्री जमा कि जा रही है।