आबकारी विभाग के द्वारा अवैध मदिरा के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही….
05 पेटी देशी मदिरा प्लेन एवं 02 पेटी बीयर केन एक मोटर साइकिल सहित बरामद….
देवास जिले में आबकारी विभाग के द्वारा अवैध मदिरा के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही
05 पेटी देशी मदिरा प्लेन एवं 02 पेटी बीयर केन एक मोटर साइकिल सहित बरामद
02 आरोपियों को किया गिरफतार
जप्त मदिरा एवं वाहन की कीमत लगभग 70000 रुपए
मनोरा पहाड़ी के पास आगुर्ली मार्ग पर पकड़ी गई मोटर साइकिल
एक प्रकरण आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) एवं 34(2) के तहत पंजीबद्ध
कलेक्टर महोदय देवास श्री ऋषव गुप्ता के निर्देश एवं सहायक आबकारी आयुक्त श्री राजनारायण सोनी के मार्गदर्शन में दिनांक 23.12.2023 को आबकारी वृत्त बागली अ में रात्रि के समय मुखबिर सूचना के आधार पर मनोरा पहाड़ी के पास आगुर्ली मार्ग पर मोटर साइकिल क्रमांक एम पी 41 एम वाई 2193 को रोककर विधिवत तलाशी लेने पर 05 पेटी देशी मदिरा प्लेन एवं 02 पेटी विदेशी मदिरा बीयर केन कुल मात्रा 69 बल्क लीटर बरामद हुई,जो आरोपी रोहित पिता संतोष जायसवाल निवासी आगुरली तहसील बागली एवं भारत पिता मांगीलाल कर्मा निवासी ग्राम आगुर्ली तहसील बागली जिला देवास द्वारा अवैध रूप से परिवहन की जा रही थी जिनके विरूद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) क एवं 34(2) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, जप्त सामग्री एवं वाहन का बाजार मूल्य 70000 रुपए है।
उक्त की कार्यवाही में *आबकारी उपनिरीक्षक प्रेम यादव , आबकारी आरक्षक अरविंद जिनवाल एवं वैशाली सोलंकी सम्मिलित थे, इस प्रकार की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।