देवास
नेशनल लोक अदालत में चालू वित्तीय वर्ष एवं बकाया करदाताओं द्वारा अपना संपत्ति कर एवं जलकर एवं कचरा संग्रहण शुल्क आदि निगम करो का भुगतान कर रहे
देवास, नगर निगम मे आज आयोजित नेशनल लोक अदालत में चालू वित्तीय वर्ष एवं बकाया करदाताओं द्वारा अपना संपत्ति कर एवं जलकर एवं कचरा संग्रहण शुल्क आदि निगम करो का भुगतान कर रहे हैं संपत्ति कर ऑनलाइन जमा हो रहा है जलकर में हस्तलिखित रसीद बुक के काउंटर लगाए गए हैं बड़ी संख्या में नगरीकगण अपना करो का भुगतान कर रहे हैं l महापौर गीता दुर्गेश अग्रवाल नगर निगम आयुक्त रजनीश कसेरा ने बकाया करदाताओं से अपील की है वह अपना बकाया कर जमा कर अधिकार में दी जा रही छूट का लाभ उठावें एवं कुर्की वारंट जैसी अप्रिय कार्रवाई से बचे l