देवास
15 जनवरी मकर संक्रांति को पतंग महोत्सव,कवि सम्मेलन हिंद रक्षक संगठन द्वारा कराया जाएगा -मनीष सेन
देवास- आगामी 15 जनवरी मकर संक्रांति को पतंग महोत्सव को लेकर हिंद रक्षक संगठन के नेताप्रतिपक्ष मनीष सेन द्वारा आज एक आयोजन किया गया,इस आयोजन के दौरान आगम 15 जनवरी को संस्था द्वारा भव्य आयोजन किया जाएगा जिसमें निशुल्क गुड़ तिल का वितरण होगा वही रात 8:00 बजे नोवेल्टी चौराहे पर विशाल कवि सम्मेलन का आयोजन संगठन द्वारा कराया जाएगा। इसी विषय को लेकर देवास विधायक पवार ने भी उक्त कार्यक्रम की जानकारी मीडिया को दी।